भीषण गर्मी में बिजली की परेशानी झेल रही जनता,ट्रांसफार्मर हो रहे खराब

People are suffering from electricity problem in the heat
भीषण गर्मी में बिजली की परेशानी झेल रही जनता,ट्रांसफार्मर हो रहे खराब
भीषण गर्मी में बिजली की परेशानी झेल रही जनता,ट्रांसफार्मर हो रहे खराब

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   उपराजधानी का तापमान दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा है। भीषण गर्मी ने हलाकान कर रखा है ऐसे में लोग राहत पाने के लिए कूलर या फिर एसी का सहारा ले रहे हैं लेकिन बिजली के बार-बार गुल होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह स्थिति  44 डिग्री तापमान में महापारेषण के 2 प्रमुख 25 एमवीए के ट्रांसफार्मरों के बंद हो जाने से उत्तर-पश्चिम नागपुर के अधिकांश इलाके की बिजली गुल होने से निर्माण हो रही है। इससे करीब 30 हजार विद्युत उपभोक्ता भीषण गर्मी में करीब 3 घंटे 30 मिनट तक परेशान रहे। 7 बजे महापारेषण के ट्रांसफार्मर शुरू हो सके और इसके बाद एसएनडीएल के बंद हुए 11 फीडरों को एक-एक कर शुरू किया जा सका।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3:30 बजे 33 गुना 11 केवी से जुड़े 25 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर केबल में खराबी के कारण बंद हो गया। इसके साथ ही एसएनडीएल के क्षेत्र के 5 फीडर बंद हो गए। अभियंता जब इसे शुरू करने की कोशिश कर रहे थे कि करीब 4:30 बजे दूसरा  33 गुना 11 केवी से जुड़ा 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर भी ट्रिप हो गया। इससे 6 और फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। अथक प्रयास के बाद करीब 5:30 बजे पहला और करीब 7 बजे दूसरा ट्रांसफार्मर शुरू किया जा सका। इसके बाद ही सभी 11 फीडरों की विद्युत आपूर्ति एक-एक कर शुरू की गई। 

ये फीडर हुए प्रभावित
दोनों ट्रांसफार्मरों के बैठने से जाफरनगर फीडर, बाबा फरीद नगर फीडर, शंभूनगर फीडर, गोधनी रेलवे फीडर, वायुसेना नगर फीडर, जरीपटका फीडर, डब्ल्यूसीएल फीडर, मेंटल अस्पताल फीडर, गोरेवाड़ा-1 व 2  फीडर, कमठी रोड-1 फीडर प्रभावित हुए। इसमें गोरेवाड़ा फीडर गोरेवाड़ा पंपिंग स्टेशन को विद्युत आपूर्ति करता है, जबकि मेंटल अस्पताल फीडर पर पूरे अस्पताल का भार है। शेष सभी फीडरों पर प्रत्येक पर 3 से 4 हजार उपभोक्ताओं का भार है।

Created On :   8 May 2018 5:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story