- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रात 10 बजे के बाद भी पटाखे जलाते...
रात 10 बजे के बाद भी पटाखे जलाते रहे लोग, बढ़ा वायु प्रदूषण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के दौरान लगी पाबंदियां पूरी तरह खत्म होने के बाद पहली दीपावली मना रहे लोगों ने महानगर के कई इलाकों में रातभर आतिशबाजी की। 10 बजे के बाद भी आतिशबाजी से परेशान कई इलाकों के लोग पुलिस से रातभर फोन और सोशल मीडिया के जरिए तेज आवाज वाले पटाखे फोड़े जाने की शिकायत करते रहें। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में भी लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आए। आवाज फाउंडेशन की सुमैरा अब्दुलअली ने बताया कि इस साल दीपावली के दौरान सबसे ज्यादा 109.1 डेसिबल का शोर मरीन ड्राइव इलाके में दर्ज किया गया। हैरानी की बात है कि यहां आवाज की टीम रात साढ़े 10 बजे से पौने 12 बजे कर मौजूद रही इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसवालों की मौजूदगी में लोग आतिशबाजी करते रहे और पुलिस ने उन्हें रोका नहीं। दादर के शिवाजी पार्क इलाके में रात 12 बजे के बाद भी लोग आतिशबाजी कर रहे थे और यहां तो पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थे। अब्दुलअली ने बताया कि मुझे रातभर जुहू, बांद्रा, वरली जैसे इलाकों से लगातार लोग की शिकायतें मिलती रहीं कि लोग आधी रात के बाद भी पटाखे फोड़ रहे हैं। हालांकि अदालत ने रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर पाबंदी लगा रखी है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम जहां भी जांच के लिए गई वहां पटाखों के धुएं पूरे वातावरण में फैल नजर आए। इससे पहले साल 2021 में कोरोना पाबंदियों के बीच मनाई गई दीपावली में शोर काफी कम था और अधिकतम 100.4 डेसिबल की ध्वनिसीमा शिवाजी पार्क में दर्ज की गई थी।
हवा की गुणवत्ता भी हुई बेहद खराब
दीपावली के बाद मुंबई में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर तक पहुंच गई है। हवा की गुणवत्ता मापने वाली संस्था ‘सफर’ के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई का औसत एयर क्लालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया। बोरीवली का एक्यूआई 232 और बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स का एक्यूआई 293 दर्ज किया गया। चेंबूर और मालाड इलाकों में वायु प्रदूषण ज्यादा रहा और यहां एक्यूआई 319 और 375 रहा। पुणे की स्थित थोड़ी बेहतर रही और वहां 208 एक्यूआई दर्ज की गई। साल 2021 में दीपावली के बाद मुंबई का औसत एक्यूआई 215 दर्ज किया गया था जो खराब की श्रेणी में गिना जाता है लेकिन इस साल छूट मिली तो लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और मुंबई की हवा बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच गई।
Created On :   25 Oct 2022 8:32 PM IST