2 साल के बच्चे की मौत से हॉस्पिटल में बवाल, 2 दिन के भीतर दूसरी मौत पर लोगों ने जताई नाराजगी

People have expressed resentment over the second death within 2 days
2 साल के बच्चे की मौत से हॉस्पिटल में बवाल, 2 दिन के भीतर दूसरी मौत पर लोगों ने जताई नाराजगी
2 साल के बच्चे की मौत से हॉस्पिटल में बवाल, 2 दिन के भीतर दूसरी मौत पर लोगों ने जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शिशु और मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए शासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाता है। कार्यशालाओं में डॉक्टर और शासन-प्रशासन के लोग तो लम्बी चौड़ी योजनाएं बताते हैं पर हॉस्पिटल्स की बदहाली सुधारने की पहल नहीं की जाती है, जिससे आए दिन मौतें हो रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्यौहारी में दो दिन के भीतर एक नवजात शिशु और एक दो साल के बालक की मौत ने, स्वास्थ्य विभाग की कलई खोल कर रख दी। यहां बालक की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। एसडीएम और पुलिस की समझाइश और जांच के आश्वासन के बाद मृतक के परिजन शांत हुए।

न्यू बरौधा निवासी लियाकत हुसैन के दो वर्षीय पुत्र आहिद खान को बीमार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्यौहारी में शनिवार को भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा उपचार में की गई लापरवाही से, आहिद की रविवार को मौत हो गई। परिजनों के अनुसार यदि यहां उपचार संभव नहीं था डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया जाना था लेकिन डॉक्टरों ने रेफर भी नहीं किया। बालक की मौत से परिजन बौखला उठे और उनके समर्थन में दर्जनों लोग पहुंच गए। जानकारी मिलने पर विधायक रामपाल सिंह भी हॉस्पिटल पहुंचे। हंगामे की जानकारी मिलने पर एसडीएम, बीएमओ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसडीएम जी.सी.डेहरिया द्वारा जांच का आश्वासन देने के बाद परिजन माने।

दो दिन पहले हुई थी नवजात की मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो दिन पहले नवजात शिशु की मौत पर भी हंगामा हुआ था और मामला पुलिस तक पहुंच गया था। बताया गया है कि चरखरी निवासी रुट्टा कोल की कुसुम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्यौहारी में पुत्री को जन्म दिया था। नवजात दो दिन तक जीवित रही। दूसरे दिन नर्स की लापरवाही से सिकाई  के दौरान मशीन से नवजात बच्ची जल गई और थोड़ी ही देर में वह चल बसी। परिजनों ने जब इस लापरवाही की शिकायत डॉक्टर से की तो डॉक्टर ने उल्टे पुलिस में अभद्रता की शिकायत कर दी। दो दिन बाद बालक की मौत से लोग भड़क उठे और मामला हंगामे तक पहुंच गया।

Created On :   20 Aug 2017 8:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story