भारी बरसात के बीच पीने के पानी को तरसते लोग - बंद हुआ बीएमसी का पंपिंग स्टेशन

People need for drinking water amid heavy rain - BMCs pumping station closed
भारी बरसात के बीच पीने के पानी को तरसते लोग - बंद हुआ बीएमसी का पंपिंग स्टेशन
भारी बरसात के बीच पीने के पानी को तरसते लोग - बंद हुआ बीएमसी का पंपिंग स्टेशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारी बरसात के बीच पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन बरसात के चलते जहां सड़कों, गलियों और निचले इलाकों में रहने वालों के घरों में पानी भरा हुआ था वहीं भांडूप पंपिंग स्टेशन में खराबी के चलते नल सूखे पड़े थे। महानगर के ज्यादातर इलाकों में रविवार को पानी नहीं आया। यही नहीं अगर पंपिंग स्टेशन ठीक नहीं हुआ तो मुंबईकरों को दो-तीन दिन पानी के बिना गुजारा करना पड़ सकता था। बीएमसी के इस ऐलान के बाद बोतलबंद पानी खरीदने के होड़ मच गई और यहां भी कई लोगों के हाथ निशारा लगी क्योंकि बोतलों में पानी सप्लाई करने वाले अचानक बढ़ी मांग को पूरा नहीं कर पा रहे थे। मुंबई महानगर पालिका ने रविवार को बताया कि महानगर को पानी सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा भांडूप पंपिंग स्टेशन जलजमाव के चलते बंद हो गया है। जब तक पूरा पानी निकालकर मरम्मत नहीं कर दी जाती पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। दरअसल मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों से पानी पंपिंग स्टेशन में आता है।

यहां पानी साफ कर लोगों के घरों मेंं सप्लाई किया जाता है। मुंबई को रोजाना 380 करोड़ लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। लेकिन मूसलाधार बरसात के चलते पंपिंग स्टेशन में पानी भर गया है और पानी साफ करने का काम ठप हो गया है। महानगर पालिका के जल अभियंता और उपायुक्त अजय राठौड के मुताबिक तकनीकी खराबी और जलजमाव के चलते पंपिंग स्टेशन को होने वाली बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है। पानी निकालने के बाद फिर से संयंत्र शुरू कर जलापूर्ति की कोशिश की जाएगी। मुलुंड के नगरसेवक नील सोमैया ने कहा कि मैंने भांडूप पंपिंग स्टेशन जाकर देखा है। जलजमाव के चलते संयंत्र ठप पड़ गया है। हाईड्रोलिक इंजीनियर काम में जुटे हुए हैं और अगलेे एक दो दिन में संयंत्र फिर से चालू हो जाएगा। बीएमसी की टीम पूरी कोशिश कर रही है।     

Created On :   18 July 2021 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story