- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकारी अस्पतालों के लिए नहीं मिल...
सरकारी अस्पतालों के लिए नहीं मिल रहे योग्य लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि कोरोना का उपचार कर रहे सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों को भरने के लिए ठोस कदम उठा रही है, लेकिन योग्य लोगों की सेवा से जुड़ेने की अनिइच्छा के चलते पद रिक्त रह जाते हैं। सरकारी वकील ने हलफनामा दायर कर बॉम्बे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है।
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया
हलफनामे में कहा गया है कि सरकार ने नियुक्ति के विज्ञापन जारी किया था, लेकिन कोरोना के भय के कारण चतुर्थ, तृतीय व द्वितीय श्रेणी के लिए लोगो का रुझान कम दिखा है। सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए विभागीय आयुक्त (राजस्व), जिलाधिकारी व महानगपालिका आयुक्तों को अपने स्तर पर जरुरी कदम उठाने का अधिकार दिया है। जहां तक बात रत्नागिरी के अस्पताल की है, तो सरकार वहां के भी रिक्त पदों को भरने की दिशा में कदम उठा रही है। सरकार की ओर से यह हलफनामा खलील अहमद की ओर से दायर जनहित याचिका के जवाब में दायर किया गया है। याचिका में आग्रह किया गया है कि सरकार को कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में स्टाफिंग पैटर्न के हिसाब से रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया जाए।
Created On :   25 Aug 2020 9:07 PM IST