शिविर में 28 गांवों के लोगों ने उठाया स्वास्थ्य जांच का लाभ

People of 28 villages took advantage of health check-up in the camp
शिविर में 28 गांवों के लोगों ने उठाया स्वास्थ्य जांच का लाभ
गड़चिरोली शिविर में 28 गांवों के लोगों ने उठाया स्वास्थ्य जांच का लाभ

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र के नागरिकों का स्वास्थ्य उत्तम रहे, विशेषत: गर्भवती महिलाएं, स्तनदा माताएं, बच्चों व बुजुर्गो की स्वास्थ्य जांच के लिए पेरमिली के पुलिस थाना परिसर में हाल ही में भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में ग्राम पेरमिली व आसपास परिसर के करीब 28 गांवों के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनका औषधोपचार किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ पुलिस निरीक्षक भोलाराम भरणावार ने की। इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल नागपुर के वैद्यकीय अधिकारी डाॅ.अविनाश बोरकर, डाॅ.अविनाश रिनाईत, डाॅ.वृषभ कुंभारे, डाॅ.सेनू्, डाॅ.प्रेरणा, डाॅ.रितु राजन, डाॅ.रामनाथ रिमडकर, अहेरी उपजिला अस्पताल के डाॅ.नन्नावरे, गोपाल कोडापे, पेरमिली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाॅ. ईशान तुरकर, डाॅ.प्रणाली जाधव, अमोल शिंगाडे समेत गड़चिरोली मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी, रोटरी क्लब के सुहास खरे व सभी आशावर्कर उपस्थित थे। इस समय सभी चिकित्सकों ने उपस्थित 28 गांवों के नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कर उनका औषधोपचार किया। सफलतार्थ सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शामराव शेरकी, रवींद्र बोढे, रामहरि जांभुले, विजय विश्वास, पुरुषोत्तम सडमेक, महेश दुर्गे, ब्रिजेश सिडाम, लता बोगामी आदि ने सहयोग किया। 

Created On :   24 Jun 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story