टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को अब मिलेगा टिकट

People who have taken both doses of vaccine will now get tickets
टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को अब मिलेगा टिकट
मुंबई लोकल टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को अब मिलेगा टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपावली से पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को राज्य सरकार ने तोहफा दिया है। अब महानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों यात्री के लिए टिकट भी दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के बचाव के दोनों टीके लेने के 14 दिन के बाद से यात्री टिकट खरीदकर मुंबई और उपनगरों को जोड़ने वाली लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इससे पहले टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को सिर्फ मासिक पास जारी किया जा रहा था। दरअसल बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें कुछ खास वजहों से महीने में एक दो बार ही यात्रा करनी होती है। ऐसे लोग मासिक पास लेने की जगह बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। ऐसे में लोकल में भीड़ भी हो रही थी और रेलवे को आर्थिक नुकसान भी हो रहा था। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अब टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को टिकट या पास दोनों पर यात्रा करने की छूट दे दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और सरकारी कर्मचारियों को भी टीके की दोनों खुराक लेने के बाद ही यात्रा की इजाजत देने का नियम लागू किया था। इससे पहले इन लोगों को पहचानपत्र के आधार पर टिकट या पास जारी किए जा सकते थे। इसके अलावा लंबी दूरी की गाड़ियों से महानगर में आने वालों को भी टिकट दिए जा रहे थे लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक महानगर की लोकल ट्रेनों में सिर्फ टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को यात्रा की इजाजत होगी। मासिक पास या टिकट के लिए और कोई नियम कानून नहीं लागू होंगे। राज्य सरकार ने रेलवे अधिकारियोंम से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सिर्फ टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही यात्रा की इजाजत दी जाए। जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद रविवार से ही टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को टिकट दिया जा रहा है।

Created On :   31 Oct 2021 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story