अकाल परिस्थिति से निपटने जनसहयोग जरूरी : पालकमंत्री बावनकुले  

Peoples cooperation in dealing with the situation of famine is essential - Guardian Minister, Bavankule
अकाल परिस्थिति से निपटने जनसहयोग जरूरी : पालकमंत्री बावनकुले  
अकाल परिस्थिति से निपटने जनसहयोग जरूरी : पालकमंत्री बावनकुले  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपर्याप्त व अनियमित बारिश के कारण पीने के पानी की भीषण समस्या निर्माण हो गई है। अकाल परिस्थिति पर मात करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तत्कालीन उपाययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन का काम शुरू है। जनता को भी इस परिस्थिति का सामना करने के लिए सहयोग करना चाहिए, यह आह्वान राज्य के ऊर्जामंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया।

ऐतिहासिक कस्तूरचंद पार्क पर महाराष्ट्र राज्य स्थापना की 59वीं वर्षगांठ समारोह आयोजित किया गया। पालकमंत्री बावनकुले ने राष्ट्रध्वज वंदन कर सशस्त्र पुलिस दल के पथसंचलन का निरीक्षण कर सलामी स्वीकारी। विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल, मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर उपस्थित थे।

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि अकाल परिस्थिति पर मात करने के लिए लोकसहभाग से विविध जलसंधारण के काम बड़े पैमाने पर शुरू है। काटोल-नरखेड क्षेत्र में लोकसहभाग सहित स्थानीय स्वराज्य संस्था के माध्यम से कामों की शुरुआत हुई है। पीने के पानी की समस्या हल करने के लिए तत्काल उपाययोजन को लागू किया जा रहा है। राज्य के सर्वागिण विकास में किसान, उद्योजक और विविध उद्योग में प्रत्यक्ष काम करने वाले सभी कामगार का महत्वपूर्ण योगदान है। लोकसभा चुनाव का उत्सव हाल में समाप्त हुआ। लोकशाही के इस उत्सव में जनता उत्साह से शामिल हुई और अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया। जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया सफलतापू‌र्वक पूरी, इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस का अभिनंदन।

इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, जिप अधय्क्ष निशा सावरकर, सांसद डॉ. विकास महात्मे, सहपुलिस आयुक्त रविंद्र कदम सहित स्वातंत्र सैनिक और जिला व पुलिस प्रशासन के विविध अधिकारी व कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर परेड कमांडर सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम कदम के नेतृत्व में विविध पुलिस टीम का संचलन हुआ।

उनके साथ सेकंड इन कमांडर आरक्षित पुलिस उपनिरीक्षक त्र्यंबक प्रधान व राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 4 के पुलिस उपनिरीक्षक मधुकर मोर्ला, गडचिरोली के दिलीप तरारे, गोंदिया के अरुण धुलसे, नागपुर शहर सशस्त्र पुलिस बल शशिकांत नागरगोजे, नागपुर ग्रामीण के सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश गावंडे, लोहमार्ग पुलिस के विनोद तिवारी, नागपुर शहर (महिला) पुलिसके उपनिरीक्षक विजयकुमार पुंडे, राज्य आपत्ति प्रतिसाद पथक के घनश्याम दुजे, वाहतुक शाखा के जितेंद्र ठाकुर, होमगार्ड ‍जिला समादेशक के प्लॉटून कमांडर रोशन गजभिये और संजिवनी बोदेले, बैंड पथक के प्रदीप लोखंडे, रामू ससाने, संजय पंचभुते, चंद्रकांत मानवटकर, सुरेश सनेश्वर, श्वानपथक ‘जीवा’सह शिवशंकर जोशी, “वज्र” के वीरेनशहा खंडाते, बॉम्ब नाशक पथक के विजय मैंद, वरुनवॉटर कॅनान के संतोष श्रीवास, अग्निशामक दल के विनोद जाधव और सामान्य रुग्णालय के डॉ.रोहीना शेख का पथसंचलन में सहभाग था। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त वैद्यकीय अधिकारी डॉ.दीपक साळीवकर ने किया।

जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजावंदन समारोह
नागपुर जिलाधिकारी कार्यालय में महाराष्ट्र स्थापन दिवस के 59वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल के हाथों ध्वजारोहण वंदन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी श्रीकांत फडके, निवासी उपजिलाधिकारी रविंद्र खजांजी, उपजिलाधिकारी शिरीष पांडे, उपजिलाधिकारी राजलक्ष्मी शहा आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   2 May 2019 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story