निशुल्क शिवभोजन थाली की अवधि एक माह बढ़ी, 14 जुलाई तक जारी रहेगी सुविधा 

Period of free Shiv Bhojan thali extended by one month
निशुल्क शिवभोजन थाली की अवधि एक माह बढ़ी, 14 जुलाई तक जारी रहेगी सुविधा 
निशुल्क शिवभोजन थाली की अवधि एक माह बढ़ी, 14 जुलाई तक जारी रहेगी सुविधा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार की शिवभोजन थाली योजना के तहत अब 14 जुलाई तक गरीबों और जरूरमंदों को मुफ्त में थाली मिलती रहेगी। सरकार ने कोरोना के नियंत्रण के लिए लागू ‘ब्रेक द चेन’ अभियान के तहत शिवभोजन थाली निःशुल्क वितरित करने की अवधि एक महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। गुरुवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण विभाग की सह सचिव चारुशीला तांबेकर ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। 

इसके अनुसार बीते 15 जून से 14 जुलाई की अवधि में शिवभोजन केंद्रों पर भोजन की थाली को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने राज्य भर के शिवभोजन केंद्रों पर गत 15 अप्रैल से मुफ्त में शिवभोजन थाली वितरित करने की घोषणा की थी। 

 

Created On :   17 Jun 2021 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story