राज्य की हर तहसील में बनेंगे स्थाई हेलीपैड, कम होंगी दुर्घटनाएं

Permanent helipads will make in every tehsil of Maharashtra state
राज्य की हर तहसील में बनेंगे स्थाई हेलीपैड, कम होंगी दुर्घटनाएं
राज्य की हर तहसील में बनेंगे स्थाई हेलीपैड, कम होंगी दुर्घटनाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सरकारी हेलिकॉप्टर भायंदर में लैंडिग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा था। इसके पहले भी मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दुर्घटना की चपेट में आने से बचा है। इसलिए अब राज्य सरकार ने हेलीपैड के लिए नीति तैयार की है। इस नीति के तहत राज्य कि प्रत्येक तहसील में एक स्थाई हेलीपैड बनाया जाएगा। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से हेलीपैड नीति को लेकर जारी शासनादेश के मुताबिक केंद्र सरकार के नागरी उड्‌डयन विभाग के नियमों के आधार पर राज्य में हेलीपैड नीति तैयार की गई है। राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिले की प्रत्येक तहसिल में एक-एक स्थाई हेलीपैड बनाए जाए। इसके लिए विमानन निदेशालय (मुंबई) को रिपोर्ट भेजी जाए।

हादसों का शिकार होते बाल-बाल बचे सीएम
इसके पहले पिछले साल मई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हेलीकॉप्टर हादसे में बाल बाल बचे। हादसा मराठवाड़ा के निलंगा तहसील में हुआ था। मुख्यमंत्री फडणवीस सूखा राहत के कामों का जायजा लेने गए थे। फडणवीस के साथ यह पंद्रह दिन में दूसरी बार हुआ था। मुख्यमंत्री ने अपना दौरा खत्म करने के बाद निलंगा में बने हेलीपैड का रुख किया था। सभी सूचनाओं का पालन कर उनके बैठने के बाद दोपहर 12 बजे के करीब हेलीकॉप्टर ने जैसे ही लातूर के लिए उड़ान भरी, पायलट को अचानक से अप्रत्याशित हवाओं का सामना करना पड़ा।

हर तहसील में होगा स्थाई हेलीपैड
वहीं जुलाई में फडणवीस एक बार फिर बाल-बाल बचे। अलीबाग में मुख्‍यमंत्री के सवार होने से पहले अचानक हेलीकॉप्‍टर दो फीट ऊपर उठ गया। इस पूरे घटनाक्रम में मुख्‍यमंत्री हेलीकॉप्‍टर फैन से मामूली दूरी पर थे। इसके बाद उसी हेलीकॉप्‍टर से सीएम फडणवीस ने मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दुर्घटना की चपेट में आने से बचा। लिहाजा राज्य सरकार ने हेलीपैड के लिए नीति तैयार की है। यानी हर तहसील में एक स्थाई हेलीपैड बनाया जाएगा।

Created On :   28 Jan 2018 4:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story