जलगांव जिला सहकारी दुध उत्पादक संघ के चुनाव की अनुमति 

Permission for election of Jalgaon District Cooperative Milk Producers Union
जलगांव जिला सहकारी दुध उत्पादक संघ के चुनाव की अनुमति 
आदेश जलगांव जिला सहकारी दुध उत्पादक संघ के चुनाव की अनुमति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने जलगांव जिला सहकारी दुध उत्पादक संघ के चुनाव प्रक्रिया पर लगाई गई रोक को हटा लिया है। इससे जलगांव दुध संघ के चुनाव के लिए 10 दिसंबर को मतदान कराने का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है। सरकार ने कहा है कि 10 दिसंबर को होने वाले जलगांव दुध संघ के चुनाव में केवल 441 मतदाता हैं। जबकि जलगांव जिले की ग्राम पंचायतों का चुनाव 18 दिसंबर को होगा। इससे कोई मतदाता चुनाव में मतदान से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए जलगांव दुध संघ के चुनाव को जिस स्तर पर रोका गया था उसी स्तर से आगे बढ़ाने की मान्यता दी गई है। इससे पहले सरकार ने गत 29 नवंबर को एक आदेश जारी करके जलगांव दुध संघ के चुनाव पर रोक लगा दिया था। सरकार का कहना था कि राज्य में 7 हजार 751 ग्राम पंचायतों के चुनाव प्रक्रिया शुरू है। दूसरी तरफ राज्य में 7 हजार 147 सहकारी संस्थाओं के चुनाव भी घोषित हुए हैं। दोनों चुनाव की तारीखें आसपास होने के चलते मतदाता मतदान से वंचित रह सकते हैं। मगर अब सरकार ने जलगांव दुध संघ के चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए मंजूरी दे दी है। 

Created On :   2 Dec 2022 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story