- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री से मिले गृहमंत्री,...
मुख्यमंत्री से मिले गृहमंत्री, वसूली का आरोप लगाने वाले को मिली सुरक्षा, अब वानखेड़े को घेरने की तैयारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने लंबी बातचीत की। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर बैठक के बाद वलसे पाटील ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले में वसूली का आरोप लगाने वाले प्रभाकर साइल को राज्य सरकार ने सुरक्षा मुहैया करा दी है। साथ ही इस मुद्दे पर वे अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक से मुलाकात करेंगे और उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि साइल सहार पुलिस स्टेशन गया है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस अधिकारी एफआईआर दर्ज करने को लेकर फैसला करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक कभी केंद्रीय एजेंसियों का इतना इस्तेमाल नहीं किया गया था। अब इन एजेंसियों का थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। बता दें कि साइल ने एक हलफनामे के जरिए दावा किया था कि उसने क्रूज ड्रग्स मामले के एक पंच को फोन पर आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए मांगने और 18 करोड़ पर सहमत होने और इसमें से 8 करोड़ वानखेडे को देने की बात करते सुना था। उसने खुलासे के बाद अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी। साइल ने सोमवार को मुंबई अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे से भी मुलाकात की। इसके बाद साइल अपने वकील के साथ सहार पुलिस स्टेशन भी गए। साइल के वकील ने कहा कि हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है साथ ही अपराध शाखा को मामले से जुड़े कुछ सबूत भी सौंपे गए हैं।
जांच के लिए एनसीबी ने बनाई सतर्कता समिति
एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर लगे वसूली के आरोपों की जांच के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तीन अधिकारियों की सतर्कता समिति करेगी। यह टीम मंगलवार को मुंबई आ सकती है। एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में डीडीजी मुथा अकोश जैन की डायरेक्टर जनरल को प्राप्त हुई है। उन्होंने सतर्कता समिति को जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं इस पूरे विवाद के बीच वानखेडे सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। खुद पर लगे आरोपों को लेकर वे मंगलवार को वे एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।
मैं और मेरे पति दोनों हिंदू-क्रांति रेडकर
समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपने पति के धर्म को लेकर हो रहे विवाद पर सफाई दी है। रेडकर ने अपने विवाह से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं और मेरे पति समीर दोनों जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी धर्मांतरण नहीं किया और हमारे मन में सभी धर्मों के लिए सम्मान है। हमने साल 2017 में हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया था। रेडकर ने वानखेडे पर लगे आरोपों को देश सेवा के लिए चुकाई गई मामूली कीमत बताया।
मनी लांडरिंग हुआः राऊत
इस मामले में शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने दावा किया है कि उन्होंने एनसीबी कार्रवाई का एक वीडियो साझा किया है जिसमें नजर आ रहा सैम डिसूजा मुंबई के मनी लांडरिंग के खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। उसके बारे में कहा जाता है कि वह नेताओं, बड़े पुलिस, आईएएस, आईपीएस समेत बड़े अधिकारियों के लिए मनी लांडरिंग करता है। वह एनसीबी ऑफिस के अंदर क्यों बैठा है। यह बहुत बड़ा खेल है और खेल अब शुरू हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि गवाह प्रभाकर का बाल भी बांका नहीं होगा। उसने जो खुलासा किया है वह देश पर उपकार है। मैं उसके साहस का सम्मान करता हूं यही सच्ची देशभक्ति है। ऐसे लोगों का सामने लाना जो देशभक्ति की आड़ में इस तरह के घिनौने काम करते हैं झूठे मुकदमें बनाते हैं और पैसे वसूलते हैं, विदेश भेजते हैं और अपने आप को साफ पाक बताते हैं। उनके पीछे जो राजनीतिक दल हैं वे सबसे बड़े देशद्रोही हैं। अब तक नवाब मलिक ने कई बातें सामने लाईं हैं अब मध्यांतर के बाद मैं आगे की कहानी बताऊंगा।
महाराष्ट्र सरकार असहिष्णु-मोहित भारतीय
भाजपा नेता मोहित भारतीय (कंबोज) ने महाराष्ट्र सरकार पर असहिष्णु होने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्वप्ना पाटकर, सुनयना होले, समित ठक्कर, अर्णब गोस्वामी ने सवाल किया तो उन्हें जेल भेज दिया गया। मनसुख हिरन की हत्या कर दी गई। एक बात साफ है कुछ पूछने का नहीं। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि व्यक्तिगत अहंकार के लिए राज्य की मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। कंगना रनौत, अर्णब गोस्वामी, नारायण राणे के खिलाफ कार्रवाई के जरिए एक-एक मंत्रियों के अहंकार को संतुष्ट किया गया। अब एक और मंत्री अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए समीर वानखेडे के खिलाफ सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहा है।
Created On :   25 Oct 2021 8:27 PM IST