- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीटर मुखर्जी की गुहार, मरने से पहले...
पीटर मुखर्जी की गुहार, मरने से पहले बच्चों से बात करने दी जाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी व पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी ने सीबीआई कोर्ट से अपने बच्चों से बात करने की अनुमति मांगी है। शुक्रवार को इस मामले में गवाह के रुप में एक डाक्टर की गवाही हुई। जैसे ही डाक्टर की गवाही पूरी हुई, पीटर कोर्ट के कटघरे में घुस गए और न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने कहा कि मुझे नहीं पता मैं कितने दिन जीवित रहुंगा। इस लिए मैं मरने से पहले विदेश में रहनेवाले अपने बच्चों से बात करना चाहता हूं। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि आप जेल में लोगों से मिल सकते हो। इसके बाद पीटर ने कहा कि जेल में जो लोग उससे मिलने आते है वे पूरी तरह से इस प्रकरण से जुड़े हुए लोग हैं। तीन सालों में उसने ऐसे किसी शख्स से मुलाकात नहीं की है जो उसके दिल के बेहद करीब हो। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि हम आप (पीटर) के आग्रह को किस तरह से पूरा कर सकते हैं। इस बारे में हम विचार करेगे।
अदालत ने विचार करने का दिया आश्वासन
गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में पीटर की एक निजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके बाद चेकअप के लिए पीटर को कई बार अस्पताल भी भेजा गया था। जिसको लेकर पीटर ने न्यायाधीश के सामने अभार व्यक्त किया था। यहीं नहीं पीटर के स्वास्थ्य को लेकर सौपी गई रिपोर्ट में पीटर की सेहत को सही बताया गया था। पीटर फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उसे भायखला जेल में रखा गया है। शीना बोरा हत्या प्रकरण में पीटर के अलावा इंद्राणी मुखर्जी व संजीव खन्ना भी मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
Created On :   27 Sept 2019 8:55 PM IST