- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जज लोया की संदिग्ध मौत को लेकर...
जज लोया की संदिग्ध मौत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, इस अहम केस की कर रहे थे सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चर्चित सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई करने वाले सीबीआई न्यायाधीश ब्रिजमोहन लोया की नागपुर में हुई संदिग्ध मौत की जांच की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका बांबे लायर एसोसिएशन ने दायर की है। याचिका में मांग की गई है इस प्रकरण की जांच सुुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जाए और इसके लिए जांच आयोग का गठन किया जाए।
पत्रिका में छपी खबर ने पूरे देश को चौकाया
याचिका में कहा गया है कि लोया के मौत को लेकर पत्रिका में छपी खबर ने पूरे देश को चौका दिया है। पत्रिका में परिवार के सदस्यों के हवाले से जो खबर छपी गई है वह हैरान करनेवाली है। पात्रिका की खबर ने न्यायपालिका में काम करनेवाले न्यायाधीशों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरे प्रकरण में राज्य प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का मौन लोगों के मन में पैदा हुए संदेह को और बढा रहा है। इसलिए इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने का निर्देश दिया जाए।
अचानक हार्टअटैक से हुई मौत
याचिका में पत्रिका में छपी खबर के हवाले से कहा गया है कि न्यायाधीश लोया नागपुर में हाईकोर्ट की एक न्यायमूर्ति की बेटी की शादी में गए थे। जहां अचानक हार्टअटैक से उनकी मौत की खबर सामने आयी। इससे पहले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया था। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम और शव घर पहुंचने तक स्थितियों पर संदेह
खबर में मौत से लेकर पोस्टमार्टम और शव के घर पहुंचने तक की जुड़ी स्थितियों को लेकर संदेह जताया गया है। इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ताकी लोगों के सामने सच आ सके। गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। कोर्ट ने पिछले दिनों शाह को इस मामले से बरी कर दिया था।
Created On :   8 Jan 2018 8:19 PM IST