- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनपा की वार्ड संख्या को घटाने के...
मनपा की वार्ड संख्या को घटाने के खिलाफ जारी अध्यादेश के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगरपालिका के वार्ड की संख्या घटाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से आठ अगस्त 2022 को जारी किए गए अध्यादेश को बांबे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। महाविकास अघाडी सरकार ने मनपा के वार्ड की संख्या 227 से 236 कर दिया था लेकिन मौजूदा शिंदे सरकार ने इसे घटाकर 227 कर दिया है। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के पूर्व नगरसेवक राजु पेडनेकर ने इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में राज्य सरकार की ओर से 8 अगस्त 2022 को जारी अध्यादेश को अमान्य घोषित करने की मांग की गई है। इसके साथ कोर्ट से आग्रह किया है कि याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक सरकार के अध्यादेश पर रोक लगाई जाए। सोमवार को याचिकाकर्ता के वकील जोयल कार्लोस ने न्यायमूर्ति आरडी धानुका व न्यायमूर्ति कमल खाता की खंडपीठ के सामने याचिका का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई का आग्रह किया। इसके बाद खंडपीठ ने कहा कि हम बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई करेंगे। याचिका में मांग की गई है कि राज्य चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट के 4 मई 2022 व 6 जुलाई 2022 के आदेश के तहत तय किए गए परिसीमन के हिसाब से मनपा चुनाव कराने के लिए कहा जाए।
Created On :   14 Nov 2022 9:11 PM IST