- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संक्रमित हो रहे वकील-जज, कोरोना...
संक्रमित हो रहे वकील-जज, कोरोना टीका लगाने हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। न्यायाधीशों, वकीलों व उनके स्टाफ को कोरोना टीका लगाने में प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही इन्हें फ्रंट लाइन वर्कर माना जाए। इस तरह की मांंग को लेकर दो वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। अधिवक्ता वैष्णवी घोलवे व योगेश मोरबाले की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया है, सब लोगों तक न्याय की पहुंच मौलिक अधिकार है। न्यायपालिका, वकील इस अधिकार को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में कोरोना के टीके में इन्हें प्राथमिकता मिलना जरुरी है।
याचिका में कहा गया है कि न्यायालय खुलने के बाद राज्य भर में वकील कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। लिहाजा कानूनी पेशे से जुड़े लोगों जोखिम को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। याचिका के अनुसार लॉकडाउन के दौरान न्यायाधीश, वकील व उनके स्टाफ ड्यूटी पर तैनात थे। कोरोना काल में न्यायपालिका के सदस्यों ने एक तरह से फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका निभाई है। इस स्थिति में उन्हें प्राथमिकता न मिलना भेदभावपूर्ण है। यह संविधान के अनुच्छेद 14 के खिलाफ है। याचिका के मुताबिक अभी मेडिकल स्टाफ, 60 साल से ज्यादा उम्र वालों तथा कई बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है। हाईकोर्ट के सभी न्यायमूर्तियो की उम्र 45 के ऊपर है। इसलिए उन्हें भी टीके को लेकर प्राथमिकता की सूची में रखा जाए।
Created On :   7 March 2021 4:33 PM IST