सहकारी बैंक घोटाला मुकदमा दूसरे जज को ट्रांसफर करने दायर हुई याचिका, पवार सहित अन्य को मिली थी क्लीनचिट

Petition filed to transfer of co-operative bank scam case in front of another judge
सहकारी बैंक घोटाला मुकदमा दूसरे जज को ट्रांसफर करने दायर हुई याचिका, पवार सहित अन्य को मिली थी क्लीनचिट
सहकारी बैंक घोटाला मुकदमा दूसरे जज को ट्रांसफर करने दायर हुई याचिका, पवार सहित अन्य को मिली थी क्लीनचिट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में हुए कथित घोटाले को लेकर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट के विरोध में दायर याचिकाओं की सुनवाई दूसरे न्यायाधीश के सामने स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर मुंबई सत्र न्यायालय में आवेदन दायर किया गया है। यह आवेदन याचिकाकर्ता माणिक जाधव ने वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश तालेकर के मार्फत दायर किया गया है।अक्टूबर 2020 में ईओडब्ल्यू ने 25 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटाले में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित 69 लोगों को क्लीन चिट दी है। जिसके विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, सुरेंद्र अरोड़ा व माणिक जाधव ने कोर्ट में याचिका दायर की है। वर्तमान में विशेष न्यायाधीश ए सी डागा के सामने मामले की सुनवाई चल रही है। आवेदन में जाधव ने न्यायाधीश डागा पर प्रकरण की निष्पक्ष तरीके से सुनवाई न करने की बात कही गई है। आवेदन में दावा किया गया है कि न्यायाधीश डागा मामले की सुनवाई में जल्दबाजी दिखा रहे हैं और मामले में निजी रूचि लेकर बचाव पक्ष के ज्यादातर आग्रह अस्वीकार कर रहे हैं और अभियोजन पक्ष का पक्ष ले रहे हैं। वे जल्दी मामले को लेकर अंतिम बहस शुरु करने को कह रहे हैं। जबकि याचिकाकर्ता ने न्यायाधीश से आग्रह किया था कि मामले से जुड़े 73 हजार से अधिक दस्तवेजो के अध्ययन के लिए 12 सप्ताह का समय दिया जाए। क्योंकि मामले से कई तकनीकी व वित्तीय पहलू जुड़े हुए हैं। 

आवेदन में कहा गया है कि दस्तवेजों की सॉफ्ट कॉपी दी गई है। जिसमें कुछ फ़ाइले खुल नहीं रही हैं। लेकिन न्यायाधीश डागा मामले को लेकर पक्षपात कर रहे हैं। इसलिए मामले की सुनवाई किसी दूसरे न्यायाधीश के सामने स्थानांतरित की जाए औऱ तब तक प्रकरण की सुनवाई पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने आवेदन पर 28 अप्रैल 2021 को सुनवाई रखी है। 

Created On :   26 April 2021 1:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story