इकबाल मिर्ची के परिजन को भगौड़ा घोषित करने कोर्ट में याचिका, ईडी की विशेष अदालत से मांग 

Petition in court declaring Iqbal Mirchis family as a fugitive, ED demands special court
इकबाल मिर्ची के परिजन को भगौड़ा घोषित करने कोर्ट में याचिका, ईडी की विशेष अदालत से मांग 
इकबाल मिर्ची के परिजन को भगौड़ा घोषित करने कोर्ट में याचिका, ईडी की विशेष अदालत से मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया सरगना दाउद के करीबी इकबाल मिर्ची के परिवार के सदस्यों को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने की मांग को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। आवेदन में मांग की गई है कि भगौड़ा आर्थिक अपराध कानून 2018 की धारा 4 व 12 के तहत मिर्ची के दोनों बेटे जूनैद मेमन, आसिफ मेमन व पत्नी हजरा मेमन को अपराधी घोषित किया जाए।ईडी ने आवेदन में दावा किया है कि इससे पहले इन तीनों के खिलाफ तीन बार गैरजमानती वारंट जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद ये तीनों एक बार भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए है। 

आवेदन में ईडी ने इस कानून के तहत मिर्ची के परिवार के सदस्यों कि भारत स्थित 15 संपत्ति भी जब्त करने की इजाजत मांगी है। जिसमे वरली स्थित सीजे हाउस की तीसरी व चौथी मंजिल भी शामिल है। ईडी के मुताबिक बाजार में इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 96 करोड़ रुपए है। इसके अलावा आवेदन में इनके 6 बैंक खातों को भी जब्त करने की इजाजत मांगी है। जिसमें एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा है।गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने मिर्ची से जुड़े प्रकरण प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग कानून के तहत  मिर्ची की देश व विदेश की संपत्ति जब्त की थी। 

Created On :   4 Dec 2020 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story