पाटनागढ की रिलीज पर रोक लगाने हाईकोर्ट में याचिका, पार्सल बम कांड पर बनी है फिल्म

Petition in High Court to ban the release of Patnagadh
पाटनागढ की रिलीज पर रोक लगाने हाईकोर्ट में याचिका, पार्सल बम कांड पर बनी है फिल्म
पाटनागढ की रिलीज पर रोक लगाने हाईकोर्ट में याचिका, पार्सल बम कांड पर बनी है फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उडीसा के चर्चित पाटनागढ पार्सल बम कांड को लेकर बनी फिल्म ‘पाटनागढ’ को अभी तक प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र नहीं दिया है। सोमवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अद्वैत्य सेठना ने बांबे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी फिल्म को परखा जा रहा है। हाईकोर्ट में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। यह याचिका इस मामले के आरोपी की पत्नी सौदामिनी मेहर ने दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि इस प्रकरण में अभी मुकदमा जारी है। ऐसे में यदि यह फिल्म प्रदर्शित होती है तो इससे इस मामले के आरोपी उनके पति के निष्पक्ष सुनवाई पाने का अधिकार प्रभावित होगा। इसलिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। फिल्म अभिनेता अतुल कुलकर्णी इस फिल्म के सह निर्माता हैं।

सोमवार को यह याचिका न्यायमूर्ति एए सैय्यद व अनूजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान सेंसर बोर्ड की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने खंडपीठ के सामने कहा कि अभी फिल्म को प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरु है। जबकि याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन की तारीख तय हो गई है और उसका ट्रेलर प्रदर्शित किया जा चुका है। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी और अगली सुनवाई के दौरान फिल्म के निर्माता को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया।
 

Created On :   24 Feb 2020 3:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story