मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने लगाया शतक 

Petrol prices reached a century in Mumbai
मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने लगाया शतक 
मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने लगाया शतक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर का आकड़ा पार कर चुका है। गुरुवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.4 रुपए और डीजल की कीमत प्रति लीटर 91.17 रुपएरही। इसके पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की दरों में वृद्धि की गई थी। इसके बाद बुधवार कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन गुरुवार को फिर से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। गुरुवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की दर में प्रति लीटर 24 पैसे और डीजल की दरों में प्रति लीटर 29 पैसे की बढ़ोतरी की। मई महीने में पेट्रोल की कीमत में प्रतिलीटर 3 रुपए 33 पैसे और डीजल में 3 रुपए 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई। अप्रैल माह में डीजल और पेट्रोल की दरों में कुछ कमी देखने को मिली थी, लेकिन उसके बाद दरें लगातार बढ़ती गईं। मुंबई के पहले महाराष्ट्र के अनेक जिलों में पेट्रोल शतक लगा चुका है। अमरावती 100.49, औरंगाबाद  100.95, भंडारा 100.22, बुलडाणा 100.29, गोंदिया 109.94, हिंगोली 100.69, जलगांव 100.86, जालना 100.98, नंदूरबार 100.45, उस्मानाबाद 100.15, रत्नागिरी 100.53, सातारा 100.12, सोलापुर 100.10 वर्धा 100 तथा वाशिम में 100.34  प्रतिलीटर बिक रहा है। 
 

Created On :   27 May 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story