- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बाबरी मस्जिद को लेकर पीएफआई ने लगाए...
बाबरी मस्जिद को लेकर पीएफआई ने लगाए भड़काऊ पोस्टर, प्रदर्शन कर रहे 37 कार्यकर्ता गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाबरी मस्जिद को फिर से बनाने के पोस्टर लगाने और आंदोलन करने के मामले में पुलिस ने 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे जुड़े भड़काऊ पोस्टर विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की ओर से चेंबूर इलाके में मस्जिद की दीवार पर लगाए गए थे। इसके बाद संगठन से जुड़े लोगों ने बाबरी मस्जिद बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। आरसीएफ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीनियर इंस्पेक्टर सोपन निघोटे ने बताया कि चेंबूर में स्थित मदीना मस्जिद में पीएफआई कार्यकर्ता सईद अहमद चौैधरी की ओर से मदीना मस्जिद के साथ एक दरगाह, शौचालय और गेट पर पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में लिखा हुआ था कि एक दिन बाबरी मस्जिद फिर बनेगी। ऐसा न हो कि 6 दिसंबर 1992 हम भूल जाएं। इस पोस्टर के लिए किसी भी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी इसलिए चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यही नहीं पीएफआई से जुड़े लोगों ने इलाके में आंदोलन किया और बाबरी मस्जिद फिर से बनाने की मांग करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद पुलिस ने बिना इजाजत रैली निकलकर नारेबाजी के आरोप में पीएफआई से जुड़े 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इसी साल आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है। सभी पक्षों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है और फैसले के बाद भी मुस्लिम समुदाय की ओर से कोई विरोध प्रदर्शन नहीं देखने को मिला। लेकिन जिस तरह पीएफआई इस मुद्दे पर लोगों को भड़का रहा है उससे मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है।
Created On :   6 Dec 2020 7:36 PM IST