तबादले के लिए शरद पवार के नाम से लगाया मंत्रालय फोन, पुलिस ने दर्ज की FIR

Phone Call in Mantralaya on the name of Sharad Pawar for transfer
तबादले के लिए शरद पवार के नाम से लगाया मंत्रालय फोन, पुलिस ने दर्ज की FIR
एक फर्जीवाड़ा ऐसा भी तबादले के लिए शरद पवार के नाम से लगाया मंत्रालय फोन, पुलिस ने दर्ज की FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की आवाज में मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर एक अधिकारी के तबादले का फरमान सुनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। विधासभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसे गंभीर मामला बताते हुए मामले की जांच की मांग की है। दरअसल बीते 11 अगस्त को मंत्रालय स्थिति मुख्यमंत्री कार्यालय में एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को शरद पवार बताते हुए कहा कि ‘मैं सिल्वर ओक से शरद पवार बोल रहा हूं।’ फोन पर आ रही आवाज पवार से मिलती-जुलती थी, इसलिए अधिकारी फोन करने वाले को सम्मान देते हुए जी सर, जी सर कहने लगा। खुद को शरद पवार बताने वाले ने कहा कि ‘फला व्यक्ति का तबादला फला जगह पर कर दो।’ इसके बाद फोन रख दिया। अधिकारी को यह बात मालूम थी कि शरद पवार खुद इस तरह के काम के लिए फोन नहीं करते। फोन करने वाले ने यह भी कहा था कि ‘मैं सिल्वर ओक से बोल रहा है।’ इससे भी शंका हुई। 

फोन कॉल की सच्चाई जानने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकार ने सीधे पवार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उस फोन कॉल के बारे में बताया तो पवार ने फोन करने से इंकार करते हुए इस पर आश्चर्य जताया। इसके बाद गांवदेवी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पवार का आवास इसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पड़ता है। मामले की एफआईआर आईटी एक्ट के तहत की गई है। मामले की जांच मुंबई पुलिस के जबरन वसूली विरोधी सेल द्वारा शुरु की गई है। इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।     

 
 

Created On :   12 Aug 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story