- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडवीस सरकार में भाजपा नेताओं के भी...
फडवीस सरकार में भाजपा नेताओं के भी फोन टैप हुएः देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि फडणवीस सरकार के दौरान सिर्फ विपक्षी नेताओं के फोन टैप नहीं किए गए बल्कि कुछ भाजपा नेताओं के भी फोन टेप हुए थे। देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के पास इस बात की सूचना है कि पिछली देवेंद्र फड़णवीस सरकार में कुछ भाजपा नेताओं के फोन भी टैप किये गये थे। उन्होंने कहा हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।
महा विकास आघाडी सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं के फोन टैप किये जाने की शिकायतों की जांच कर रही है। देशमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही नाराज भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने फोन की कथित टैपिंग की उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा जांच कराये जाने की प्रशंसा की थी।
खडसे ने हालांकि कथित रूप से कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि पिछली भाजपा-शिवसेना सरकार में उनका फोन टैप किया गया। देशमुख ने यहां कहा कि हमें विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस नेताओं के फोन टैप किये जाने की कई शिकायतें मिलीं। हमने इस मुद्दे की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बना दी है।
उन्होंने कहा- इन शिकायतों की जांच चल रही थी, कि इसी बीच हमें यह सूचना भी मिली है कि कुछ भाजपा नेताओं के फोन भी टैप किये जा रहे थे। इसलिए इसकी भी जांच की जाएगी। दूसरी तरफ भाजपा और फडणवीस फोन टैप के दावे से इंकार कर रहे हैं।
Created On :   7 Feb 2020 10:04 PM IST