6 सप्ताह में आएगी फोन टैपिंग मामले की जांच रिपोर्ट - गृहमंत्री देशमुख

Phone tapping case investigation report will come in 6 weeks - Deshmukh
6 सप्ताह में आएगी फोन टैपिंग मामले की जांच रिपोर्ट - गृहमंत्री देशमुख
6 सप्ताह में आएगी फोन टैपिंग मामले की जांच रिपोर्ट - गृहमंत्री देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की हुई कथित फोन टैपिंग की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति में प्रदेश सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत सिंह और एसआईडी के सह आयुक्त अमितेश कुमार शामिल हैं। यह समिति अगले छह सप्ताह में जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। सोमवार को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव के समय राज्य की भाजपा सरकार ने शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं का सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर फोन टेप करवाया था। इसके लिए सरकारी अधिकारियों को इजराइल भेजा गया था। इजराइल से फोन टैपिंग के लिए सॉफ्टवेयर मंगाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सरकारी अधिकारियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं का फोन टेप कराए गए। इस मामले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देशमुख ने कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में शिवसेना शामिल थी लेकिन भाजपा अपने सहयोगी दल शिवसेना को किनारे करके सरकार चला रही थी। इसलिए शिवसेना ने भाजपा के साथ नाता तोड़ लिया है। इससे पहले महाविकास आघाडी सरकार में शामिल दलों के नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना सांसद संजय राऊत समेत अन्य नेताओं के फोन टेप कराए हैं।  

फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा वर्धा एसिड अटैक मामला गृहमंत्री देशमुख ने बताया कि वर्धा के हिंगणघाट में महिला टीचर पर हुए एसिड अटैक मामले के आरोपी विक्की ऊर्फ ज्ञानेश्वर नगराले को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। देशमुख ने कहा कि महिला अत्याचार की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र में आंध्रप्रदेश की तर्ज पर कानून बनाया जाएगा। इसके लिए मैं खुद आंध्रप्रदेश के गृह मंत्री से मुलाकात करूंगा। देशमुख ने कहा कि प्रदेश में कानून व व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। जो घटनाएं हो रही हैं उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

आजाद मैदान में राष्ट्र विरोधी नारेबाजी मामले में एफआईआर

इसी बीच एक सवाल के जवाब में देशमुख ने कहा कि मुंबई के आजाद मैदान में एलजीबीटी समूह के मोर्चे में देश विरोधी नारे करने वाली उर्वशी चुडावाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देशमुख ने कहा कि एलजीबीटी समूह के लोगों ने साफ किया है कि उनसे उर्वशी का कोई संबंध नहीं है। 

Created On :   3 Feb 2020 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story