फोटो वायरल की धमकी देकर मांगे 3 लाख - ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने की खुदकुशी, गिरोह के पांच गिरफ्तार

Photo: Viral threatens 3 lakhs - Troubled by blackmailing, suicide; Gang arrested five
फोटो वायरल की धमकी देकर मांगे 3 लाख - ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने की खुदकुशी, गिरोह के पांच गिरफ्तार
फोटो वायरल की धमकी देकर मांगे 3 लाख - ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने की खुदकुशी, गिरोह के पांच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसकी ब्लैकमेलिंग से तंग होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने गिरोह के तीन महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कुछ और मामलों का खुलासा हो सकता है। 
पुलिस के अनुसार नरसरहा डिपो के पास के निवासी अंकित गुप्ता 32 वर्ष ने 11 जुलाई को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चाचा राकेश गुप्ता की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में खुलासाा हुआ कि अंकित ने ब्लैकमेलिंग से तंग होकर खुदकुशी की थी। जिसके पीछे एक ऐसा गिरोह का हाथ होना पाया, जो सैक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है। जिसने युवक अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये मांगे थे। आरोपी गोलू उर्फ  अविनाश पाण्डेय 29 वर्ष निवासी शिवम कालोनी, सुधा पाण्डेय (शुक्ला) 40 वर्ष निवासी संजय मार्केट के पास उमरिया, लवली उर्फ  गायत्री देवी राठौर 20 वर्ष निवासी ग्राम मुन्डा अनूपपुर, शुभम जयसवाल 29 वर्ष निवासी रानीकटरा लखनऊ हाल अनूपपुर तथा ज्योति उर्फ  भानवती यादव 35 वर्ष निवासी ग्राम सलैया उमरिया को गिरफ्तार कर धारा 306, 384, 388, 389, 120 बी, 506 भादवि के तहत कार्रवाई की।
कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि युवक अंकित गुप्ता एसबीआई में बीमा एजेंट था। उसकी पहचान ज्योति यादव से थी। इसी बीच साजिश के तहत ज्योति ने लवली से जान पहचान कराई। दोनों को मिलाने के लिए नरसरहा डिपो के पास एक खाली मकान को चुना। 10 जुलाई को जब अंकित व लवली अंदर थे, तब ज्योति ने फोन कर सुधा पांडेय व अन्य लोगों को बुला लिया। छुपकर अंदर की वीडिया व फोटो उतारी व अंकित को धमकी दी कि हम पुलिस वाले हैं मीडिया व सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे। बदनामी से बचना है तो तीन लाख रुपये दो। डरा सहमा अंकित ने उसी दिन 20 हजार रुपये दिए। इसके बाद वह रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाया। 
कुछ और मामलों से उठ सकता है पर्दा
मामले में गिरफ्तार हुई सुधा पांडेय पहले भी वर्ष 2006 में सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार हुई थी। अब दोबारा अपना ग्रुप बना लिया है। पुलिस का कहना है कि यह पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पूछताछ में कुछ अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।
 

Created On :   28 July 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story