जांबाज फोटोग्राफर को सलाम- जान पर खेलकर बचाई युवती की जिन्दगी, सेल्फी लेते वक्त समुद्र में जा गिरी

Photographer saved life, lady fell down into sea while taking selfie
जांबाज फोटोग्राफर को सलाम- जान पर खेलकर बचाई युवती की जिन्दगी, सेल्फी लेते वक्त समुद्र में जा गिरी
जांबाज फोटोग्राफर को सलाम- जान पर खेलकर बचाई युवती की जिन्दगी, सेल्फी लेते वक्त समुद्र में जा गिरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गेटवे ऑफ इंडिया पर सेल्फी खींचते हुए एक 23 वर्षीय युवती समंदर में जा गिरी। इस दौरान वहां मौजूद 55 वर्षीय फोटोग्राफर गुलाबचंद गौड ने उसे बचाने के लिए समंदर में छलांग लगा दी। गौड की बहादुरी के चलते महिला सुरक्षित बचा ली गई। मॉनसून और हाईटाइड के कारण समंदर का स्तर काफी ऊंचा था। सोमवार को युवती समंदर किनारे बनी दीवार पर बैठकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे समंदर में जा गिरी। 

इतने में आसपास तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। कई पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। युवती को बचाने के लिए टायर फेंका गया, लेकिन वह उससे दूर चला गया। इसी बीच एक फोटोग्राफर वहां पहुंचा, उसने बिना समय गवाए छलांग लगा दी। उसने युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फोटोग्राफर गुलाबचंद गौड गेटवे पर पर्यटकों की फोटो खींचकर गुजरबसर करता है।

गौड ने युवती की जान खतरे में देखते हुए समंदर में छलांग लगा दी थी। वो तैरकर टायर लेकर युवती के पास पहुंचे और उसे बचा लिया। इसके बाद युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गौड ने कहा कि अगर मैं पानी में नहीं कूदता, तो उसे बचना मुश्किल था। समंदर में गिरी युवती को कई लोग ऊपर से देख रहे थे, लेकिन कोई नीचे उतरकर मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा, इसलिए मैंने यह काम करने का फैसला किया। हर किसी को दूसरों की हिफाजत और मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। 

Created On :   13 July 2021 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story