पीआई नितिन चिंचोलकर को एलसीबी का जिम्मा

PI Nitin Chincholkar has the responsibility of LCB
पीआई नितिन चिंचोलकर को एलसीबी का जिम्मा
भंडारा पीआई नितिन चिंचोलकर को एलसीबी का जिम्मा

डिजिटल डेस्क, भंडारा. पुलिस विभाग के स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पद पर तुमसर थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही वे तुमसर के प्रभारी थानेदार बने रहेंगे। उनके पास तुमसर थानेदार का पद कुछ दिनों के लिए बना रहेगा। हाल ही में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पद से जयवंत चव्हाण सेवानिवृत्त हुए है। उनके स्थान पर सोमवार, 3 अप्रैल को अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पद पर नितीन चिंचोलकर को नियुक्त किया गया है। लगभग एक वर्ष से अधिक समय से वह तुमसर थाने में थानेदार पद संभाल रहे थे।
 

Created On :   4 April 2023 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story