निर्माणाधीन नाली में समा गई पिकअप, चालक-मजदूर चोटिल

Pickup caught in under-construction drain, driver-laborer injured
निर्माणाधीन नाली में समा गई पिकअप, चालक-मजदूर चोटिल
शहडोल निर्माणाधीन नाली में समा गई पिकअप, चालक-मजदूर चोटिल

डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 में सर्किट हाउस के पीछे नाले के निर्माण में ठेकेदार द्वारा गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। बिना किसी सुरक्षा के कराए जा रहे कार्य के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब एक पिकअप 10 फिट गहरे गड्ढे में समा गई। हादसे में चालक और उसमें बैठे कई मजदूरों को चोट आई। वाहन निकालने के लिए बड़ी मशक्कत की गई। मेन रोड से मदन एजेंसी के पीछे वाली गली में मोड़ पर जल निकासी के लिए ढोल लगाने का कार्य कराया जा रहा है। पिछले दो दिनों से जेसीबी लगाकर गड्ढा कराया जा रहा है। लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं जा रहा है। मौके पर न तो बैरीकेट्स लगाए गए हैं और न ही किसी प्रकार का सूचना। मोड़ में हो रहे कार्य को देख नहीं पाने के कारण वाहन चले जाते हैं और जाम का शिकार हो जाते हैं। बुधवार को भी यही हुआ, जब वाहन चालक को गड्ढा दूर से नजर नहीं आया। यही नहीं गड्ढा खुदाई के दौरान सड़क से लगे रामाश्रय कुशवाहा की दीवार गिरने की स्थिति में आ गई है। नल जल सप्लाई की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे बस्ती में पानी की संकट हो गया है। इस संबंध में नगरपालिका के उपयंत्री एसएस तोमर का कहना है कि कार्य के दौरान व सूचना व बेरीकेट्स लगाया जाना चाहिए था। निर्देश देते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
 

Created On :   26 May 2022 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story