पिकअप वाहन पलटा चार की मौत, 26 लोग घायल

Pickup vehicle accident in saleha, 4 died and 29 injured
पिकअप वाहन पलटा चार की मौत, 26 लोग घायल
पिकअप वाहन पलटा चार की मौत, 26 लोग घायल

डिजिटल डेस्क सलेहा । जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के कल्दा चौकी क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम कल्दा एवं श्यामगिरी के मध्य आज सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे असंतुलित हो कर पिकअप वाहन पलट गया, जिससे इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई एवं 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

दूसरी विदा कराने आए थे बाराती
घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार शाहनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पोशी चौपरा से मिजाजी पिता राममिलन आदिवासी के पुत्र लखन लाल आदिवासी की पत्नि की दूसरी विदा कराने के लिए पोशी ग्राम के मिजाजी आदिवासी के रिश्तेदार एवं परिजन जुगरवार निवासी बुलेरों पिकअप वाहन क्रमांक MP-21-G-2088 के मालिक भागचंद्र गड़ारी (यादव) के वाहन से कल्दा थाना सलेहा आए हुए थे, जहां से विदा करा कर वापस पोशी ग्राम के लिए जा रहे थे। कल्दा एवं श्यामगिरी के मध्य पिकअप वाहन चालक की लापरवाही के चलते तेज गति से वाहन पलट गया जिससे वाहन में सवार नरेश गौड़ लालमन उम्र 30 वर्ष निवासी मगरपुरा, पंचोला गौड़ पिता निरपत आदिवासी उम्र 70 वर्ष निवासी पोशी, भैयालाल पिता कढ़ोरा आदिवासी उम्र 70 वर्ष निवासी पोशी की मौके पर ही मौत हो गई एवं गुल्लन पिता मन्ने आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी पड़रहा थाना शाहनगर की जिला चिकित्सालय में पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई।

दर्जनों हुए घायल
घटना में वाहन चालक/मालिक भागचंद्र गड़ारी उम्र 26 वर्ष निवासी जुगरवार, कल्लू आदिवासी उम्र 70 वर्ष, रामा आदिवासी पिता रेवा आदिवासी उम्र 50 वर्ष निवासी पोशी, रामनाथ पिता कढ़ोरा आदिवासी उम्र 50 वर्ष, राजेश आदिवासी उम्र 12 वर्ष निवासी पोशी, शिव आदिवासी उम्र 18 वर्ष, अभिषेक 8 वर्ष, राहुल उम्र 8 वर्ष, मोहित पिता अठइया उम्र 5 वर्ष निवासी पोशी, रवि कुमार पिता रतन लाल आदिवासी उम्र 12 वर्ष निवासी पोशी, संदीप उर्फ संजय पिता मोतीलाल आदिवासी उम्र 10 वर्ष निवासी पटपरी, लल्ली आदिवासी उम्र 12 वर्ष, बाबूलाल उम्र 70 वर्ष, तेजबाई आदिवासी उम्र 22 वर्ष, सोनेलाल आदिवासी उम्र 12 वर्ष, कुंजीलाल उम्र 48 वर्ष, रतन लाल पिता सून्नी लाल उम्र 46 वर्ष निवासी सारंगपुर, राममिलन पिता जलाम उम्र 65 वर्ष निवासी पोशी, दयाराम 50 वर्ष, मंत्री आदिवासी उम्र 40 वर्ष, सुखबीर आदिवासी उम्र 10 वर्ष, बाबू लाल 35 वर्ष, अजयदेव पिता सुन्दर लाल उम्र 10 वर्ष निवासी पोशी, पुरूषोत्तम पिता रामलाल उम्र 40 वर्ष निवासी पोशी, अठईया पिता राममिलन आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी पोशी, आएसरी आदिवासी पिता रामनाथ उम्र 40 वर्ष निवासी पोशी, मिजाजी पिता राममिलन आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी पोशी आदि सभी घायलो के हाथ-पैर, सिर में गंभीर चोट आई हुई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार सलेहा में पदस्थ डॉ.अजय चौधरी द्वारा किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा तत्काल ही गुनौर SDOP बीएस धुर्वे एवं गुनौर SDM अभिषेक ठाकुर तथा गुनौर तहसीलदार को घटना स्थल रवाना किया और पन्ना से वह स्वयं पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया तथा मामले की निष्पक्ष जांच कार्यवाही करने के निर्देश SDOP गुनौर को दिए गए।

Created On :   16 May 2018 2:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story