- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नियोजित टीकाकरण सत्र रद्द नहीं-...
नियोजित टीकाकरण सत्र रद्द नहीं- अगले सप्ताह चलेगा चार दिन, निरुपम ने साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में कोरोना के नियोजित टीकाकरण सत्र को रद्द नहीं किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अस्थायी रूप से 18 जनवरी तक टीकाकरण रद्द होने की खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार अगले सप्ताह में चार दिन टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। वहीं रविवार को मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि टीकाकरण अभियान को रोका नहीं गया है।
कोविन एप में तकनीकी समस्याओं के कारण 17 और 18 जनवरी इन दो दिनों के लिए टीकाकरण पर अस्थायी रोक लगाई गई है। पेडणेकर ने कहा कि कोविन एप में बड़े पैमाने तकनीकी समस्या पैदा हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से तकनीकी समस्या में सुधार का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऑफलाइन पद्धति से टीकाकरण शुरू रखने के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि कोविन एप में पंजीयन करने वालों को ही टीका दिया जाएगा।
वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरूपम ने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र में टीकाकरण के काम को रोकने के लिए तकनीकी कारण बताया जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों के टीका लगवाने के दौरान फोटो खींचवाने की होड़ लगी थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्रियों ने फोटो खींचवाए थे। इसके बजाय यदि टीकाकरण की प्रक्रिया और टीके को दुरुस्त करने पर ध्यान दिया गया होता, तो किरकिरी नहीं होती।
Created On :   17 Jan 2021 6:26 PM IST