पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने पौधारोपण करना जरूरी

Plantation is necessary to maintain the balance of the environment
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने पौधारोपण करना जरूरी
गड़चिरोली पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने पौधारोपण करना जरूरी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। यह विचार सरकारी तंत्रनिकेतन के बिजली विभाग के प्रभारी प्रमुख अनघा बोकारे ने व्यक्त किए। देश की आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर हर घर तिरंगा यह उपक्रम 13 से 15 अगस्त की कालावधि में चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरकारी तंत्रनिकेतन के बिजली विभाग ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए 7 अगस्त को तहसील के ग्राम पंचायत मुरखला में पौधारोपण का आयोजन किया गया। वे इस दौरान बोल रहीं थीं। इस समय सरपंच दशरथ चांदेकर, ग्रामसेवक एम.एम.मोघरकर,ग्रापं सदस्य सोलंके, कुन्नुमवार, प्रा.कविता कश्यप, प्रा.आकाश दासरवार, प्रा.मेश्राम, प्रा.नेरलवार, प्रा.मोरे आदि उपस्थित थे। बोकारे ने कहा कि दिन ब दिन अकाल ,पानी की किल्लत तथा बारिश के अनियमित आगमन के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। पूर्ण रूप से बढ़े 2 पेड़ 4 परिवारों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन निर्माण करते हैं। इस समय ग्रामपंचायत परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। वर्तमान में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। साथ ही पेड़ों की कटाई भी तेजी से हो रही है। इसलिए पौधारोपण उनकी देखरेख भी बेहद जरूरी है।

Created On :   13 Aug 2022 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story