- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Plantation of 150 hectares burnt from fire due to carelessness - loss of millions
दैनिक भास्कर हिंदी: लापरवाही से लगी आग से डेढ़ सौ हेक्टेयर का प्लांटेशन खाक- करोड़ों का नुकसान

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले में गर्मी की शुरूआत के साथ ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। आग की अधिकतर घटनाएं लापरवाही का नतीजा हैं। नरवाई में लगाई आग, शार्ट सर्किट और दूसरी वजहों से आग लग रही है। बीते वर्ष जिले में एक करोड़ की संख्या में पौधे लगाए जाने और विश्वरिकार्ड बनाने का जोर शोर से प्रचार किया गया था लेकिन लखनादौन में पिछले दो तीन में लगी आग के कारण लगभग 150 हेक्टेयर में लगे प्लांटेशन के पौधे नष्ट हो गए हैं। जिसके बाद अब वन अधिकारी इस मामले में दल गठन और जांच की बात कह रहे हैं।
आग से हुआ व्यापक नुकसान
वन परिक्षेत्र उत्तर वन मंडल (सा) लखनादौन की घूरवाड़ा बीट क्रमांक 99 लिंगपानी के जंगलों में 31 मार्च को आग लग गई। इस आग में 80 लाख रुपए की लागत से लगाए गए 150 हेक्टेयर का प्लांटेशन जलकर खाक हो गया। इस आग में न सिर्फ प्लांटेशन खाक हुआ बल्कि मवेशियों का चारा और छोटे पशु-पक्षी भी जल गए। 31 मार्च को सुबह से ही आग लगी जिसके बाद चौकीदार और दूसरे कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। सूखी घास, पतझर में झड़े पत्तों आदि के कारण दावानल बढ़ता ही गया। जबकि इसी वक्त पर लखनादौन के वन विद्यालय के दीक्षांत समारोह में वन विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद थे लेकिन बावजूद इसके वे मौके पर नहीं पहुंचे। यदि अधिकारी मौके पर पहुंचते और दमकल आदि के इंतजाम किए जाते तो इस आग पर काबू पाया जा सकता था साथ ही नुकसान इतना व्यापक न होता।
स्थानीय समितियों की अनदेखी
वन क्षेत्रों में हो रहे वानिकी के कार्यों को वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बाहर के ठेकेदारों से कराए जाने के कारण स्थानीय व क्षेत्रीय सहित वन समितियों की उपेक्षा हो रही है। जिसके चलते वन क्षेत्रों से उनका लगाव कम हो रहा है। इस उपेक्षा का प्रमाण शासकीय दस्तावेजों में भुगतान प्रपत्र में देखा जा सकता हैं। स्थानीय समितियां एवं मजदूर वर्ग प्राकृतिक वन संपदा जैसे तेंदूपत्ता, चार बिजी, महुआ, माहौल पत्ता, आंवला आदि बटोरकर जीवन यापन करते है एवं मजदूरी का कार्य विभाग इन्हें ही मिलता है।
जिससे स्थानीय समितियां रोजगार नहीं मिल पाता जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण जन दूसरे जिले में पलायन कर रहें है । इसी उपेक्षा के चलते ग्रामीण जनों की वन विभाग से दूरियां बढते जा रही हैं।
जिम्मेदारों के अजीब जवाब
वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय पाठक का कहना है कि आग लगना कोई बड़ी घटना नहीं है। आग आए दिन छोटे-बड़े क्षेत्र में लगती ही रहती है। घटना के चार दिन बाद भी श्री पाठक यह नहीं बता सके कि कुल कितने क्षेत्र में आग लगी है और कुल कितना नुकसान हुआ है।
इनका कहना है...
मकरझिर के पास लिंगपानी के नजदीक 150 हेक्टेयर के प्लांटेशन में से 50 हेक्टेयर में ही आग लगी थी। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन के बाद ही पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
डीएल भगत, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग लखनादौन
जंगलों में आग आए दिन लगती रहती है। कहीं बड़े क्षेत्र में तो कभी छोटे क्षेत्र में.., हम आग रोकने के लिए प्रयास करते रहते हैं। कितने क्षेत्र में आग लगी है अभी नहीं बता सकता।
विजय पाठक, वन परिक्षेत्र अधिकारी
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पड़ोसी के खेत में लगी आग देख किसान ने सदमे में गंवाई जान
दैनिक भास्कर हिंदी: आग का तांडव, 350 एकड़ की फसल स्वाहा, सवा करोड़ से ज्यादा का नुकसान
दैनिक भास्कर हिंदी: NH-7 पर धू-धू कर जली कार-इनोवा से सीधी भिड़ंत के बाद लगी आग
दैनिक भास्कर हिंदी: आग से धधकता रहा छुहिया पहाड़ी का जंगल, वन संपदा खाक