- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यौन उत्पीडन के मामले में प्लास्टिक...
यौन उत्पीडन के मामले में प्लास्टिक सर्जन को मिली जमानत, टीवी एक्ट्रेस ने लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्र न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी प्लास्टिक सर्जन डाक्टर विरल देसाई को अग्रिम जमानत प्रदान की है। एक टीवी अभिनेत्री ने डाक्टर देसाई पर यौन उत्पीड़न का अारोप लगाया है। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए डाक्टर देसाई ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था। अभिनेत्री ने डाक्टर देसाई पर अपने क्लिनिक में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कल्पना होरे के सामने डा देसाई के आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान डा देसाई ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया और आवेदन में दावा किया कि कई वर्षों से अभिनेत्री के साथ उसके संबंध आपसी सहमति वाले थे। अपनी इस बात की पुष्टि के लिए डाक्टर देसाई ने शिकायतकर्ता के साथ व्हाट्सएप पर हुई बातचीत व फोटोग्राफ भी पेश किए। डा देसाई के आवेदन के मुताबिक पुलिस ने गलत तथ्यों के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।
सुनवाई के दौरान देसाई के वकील परवेज मेमन ने दावा किया कि 42 वर्षीय शिकायतकर्ता का वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है। उसने तलाक के लिए पारिवारिक अदालत में आवेदन किया है। चंूकि शिकायतकर्ता अभी भी विवाहित है इसलिए उनके साथ शादी का वादा करके संबंध बनाने का सवाल ही नहीं उठता है। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने डाक्टर देसाई को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी।
Created On :   20 Nov 2019 8:23 PM IST