पीएम मोदी ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें राष्ट्र को करेंगे समर्पित

PM Modi to dedicate two additional railway lines connecting Thane and Diva to the nation
पीएम मोदी ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें राष्ट्र को करेंगे समर्पित
Rail Project पीएम मोदी ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें राष्ट्र को करेंगे समर्पित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली अतिरिक्त दो रेल लाइनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय रेलगाडियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण पर लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल है। ये लाइन मुंबई से उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी। इन लाइनों से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी। बयान के मुताबिक कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है। देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण में जुड़ता है और छत्रपति शिवाजी महाराज ट्रमिनस की ओर चला जाता है। कल्याण और सीएसटीएम के बीच चार रेल मार्गों में से दो ट्रेक धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो ट्रोक फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाडियों के लिए इस्तेमाल किए गए थे। उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए दो अतिरिक्त लाइन की योजना बनाई गई थी। 


 

Created On :   17 Feb 2022 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story