नागपुर-नाशिक मनपा में लागू होगा पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना, ये शहर भी होंगे शामिल

PM Swanidhi scheme will be implemented in Nagpur-Nashik municipality
नागपुर-नाशिक मनपा में लागू होगा पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना, ये शहर भी होंगे शामिल
कदम नागपुर-नाशिक मनपा में लागू होगा पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना, ये शहर भी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेंडर्स) आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम को लागू किया जाएगा। स्वनिधि से समृद्धि योजना को पहले चरण में नागपुर, नाशिक, कोल्हापुर और सांगली-मिरज-कुपवाड इन चार  महानगर पालिका क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। मंगलवार को राज्य के नगर विकास विभाग ने तीन चरणों में 121 नगर निकायों में स्वनिधि से समृद्धि योजना लागू करने के संबंध में शासनादेश जारी किया है। इस योजना के तहत पीएम स्वनिधि योजना के सभी लाभार्थियों के सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण करके केंद्र सरकार की आठ योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड, जननी सुरक्षा समेत अन्य योजनाओं का समावेश है। इस योजना के तहत सड़कों पर सामान बेचने वालों का सर्वेक्षण और उनसे जुड़ी जानकारी संकलित करने का काम स्थानीय नगर निकायों को करना होगा। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कैम्प आयोजित करके पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण करना होगा। जिसमें पथ विक्रेताओं के घर, स्वास्थ्य, रोजगार, परिवार के व्यवसाय का दर्जा आदि के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। पथ विक्रेताओं का व्यक्तिगत सर्वेक्षण और उनकी जानकारी को केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इस सर्वेक्षण खर्च की राशि केंद्र सरकार के गृह निर्माण और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से नगर निकायों को उपलब्ध कराई जाएगी। शासनादेश के अनुसार केंद्र सरकार ने कोरोना लॉकडाउन से हुए नुकसान को देखते हुए पथ विक्रेताओं को दोबारा व्यवसाय शुरू करने की दृष्टि से कर्ज देने के लिए पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू किया था। इसके बाद पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वनिधि से समृद्धि लागू किया था। स्वनिधि से समृद्धि योजना पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना का एक हिस्सा है। इस योजना को अब राज्य में लागू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है। 

पहले चरण में 4 मनपा क्षेत्र शामिल  

राज्य में स्वनिधि से समृद्धि योजना को पहले चरण में चार मनपा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। जिसमें नागपुर, नाशिक, कोल्हापुर और सांगली-मिरज-कुपवाड मनपा क्षेत्र का समावेश है। 

दूसरे चरण में 15 मनपा का समावेश

स्वनिधि से समृद्धि योजना को दूसरे चरण में अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, लातूर, अहमदनगर, नांदेड़-वाघाला, मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, सोलापुर सहित कुल 15 मनपा को शामिल किया गया है। 

तीसरे चरण में 102 नगर निकाय शामिल 

राज्य में स्वनिधि से समृद्धि योजना को तीसरे चरण में 102 नगर निकायों में लागू किया जाएगा। जिसमें 9 मनपा और 93 नगर परिषदों का समावेश है। तीसरे चरण में परभणी, धुलिया, चंद्रपुर, जलगांव समेत 9 मनपा क्षेत्रों में यह योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा यवतमाल, भंडारा, बुलढाणा, गोंदिया, गडचिरोली, हिंगोली, वाशिम, शिर्डी, दर्यापूर बानोसा, उस्मानाबाद, पुसद, परली, मोर्शी, सिल्लोड, अचलपुर, नंदूरबार, जालना, मनमाड, पैठण, वर्धा, हिंगणघाट, भुसावल और बारामती समेत 93 नगर परिषदों में भी योजना लागू की जाएगी। 
 

Created On :   27 Dec 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story