- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हिरासत में पीएमसी खाताधारक,...
हिरासत में पीएमसी खाताधारक, वित्तमंत्री सीतारमण से जबरन मिलने की कर रहे थे कोशिश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक के कुछ खाताधारकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) इलाके में पहुंचे थे जहां सीतारमण एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थी। पीएमसी बैंक के कुछ खाताधारक उनसे जबरन मिलना चाहते थे, जिसके बाद पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में सभी लोगों को समझा बुझा कर छोड़ दिया गया। सीतारमण मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इमारत परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। पीएमसी खाताधारकों को इसकी भनक लगी तो वे भी बड़ी संख्या में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) दफ्तर के बाहर जमा हो गए। सुबह 11 बजे के करीब इकठ्ठा हुए प्रदर्शनकारी सीतारमण के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनकी मांग थी कि उन्हें बैंक में जमा अपने पैसे निकालने की इजाजत दी जाए। बता दें कि पीएमसी बैंक में 4355 करोड़ रुपए के घोटाला सामने आने के बाद आरबीआई ने उसके कामकाज पर छह महीने की रोक लगा दी थी।
अब 50 हजार रुपए निकालने की इजाजत
पीएमसी बैंक के खाताधारकों को आरबीआई ने थोड़ी और राहत दी है। अब छह महीने के भीतर खाताधारक बैंक से 50 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे। शुरूआत में खाताधारकों को छह महीने में सिर्फ 1 हजार रुपए निकालने की इजाजत दी गई थी लेकिन विरोध के बाद इसे बढ़ाकर पहले 10 हजार फिर 40 हजार रुपए की गई थी। मंगलवार को आरबीआई ने खाताधारकों को 50 हजार रुपए तक निकालने की छूट दे दी है। आरबीआई के मुताबिक अब 78 फीसदी खाताधारक अपना पूरा पैसा बैंक से निकाल सकते हैं। बता दें कि अब तक सात पीएमसी बैंक खाताधारकों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है।
Created On :   5 Nov 2019 9:35 PM IST