- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी राकेश वाधावन की सेहत स्थिर,...
आरोपी राकेश वाधावन की सेहत स्थिर, निजी डॉक्टरों को दी देखने की छूट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले के मामले में आरोपी राकेश वाधावन की सेहत स्थिर है। अतिरिक्त सरकारी वकील प्राजक्ता शिंदे ने बांबे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है। हाईकोर्ट में वाधावन के जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। वाधावन ने सेहत ठीक न होने के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया है। वर्तमान में वाधावन का मुंबई के केईएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। सरकारी वकील की ओर से वाधावन के सेहत को लेकर पेश की गई रिपोर्ट पर गौर करने के बाद न्यायमूर्ति भारती डागरे ने कहा कि आरोपी(वाधावन) जिन बीमीरियों से पीड़ित है। उसके उपचार की सुविधा केईएम अस्पताल में मौजूद है। और जमानत आवेदन पर सुनवाई 24 सितंबर 2021 तक के लिए स्थगित कर दी। और निजी डाक्टरों को भी वाधावन को केईएम अस्पताल में जाकर देखने की छूट दे दी।
Created On :   17 Sept 2021 9:57 PM IST