पीएनबी घोटाला : ईडी ने जब्त की चोकसी की 14 करोड़ 45 लाख की संपत्ति

PNB scam: ED confiscated Choksis assets worth 14 crore 45 lakh
पीएनबी घोटाला : ईडी ने जब्त की चोकसी की 14 करोड़ 45 लाख की संपत्ति
पीएनबी घोटाला : ईडी ने जब्त की चोकसी की 14 करोड़ 45 लाख की संपत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गीतांजलि समूह और इसके निदेशक मेहुल चोकसी से जुड़ी 14 करोड़ 45 लाख रुपए की संपत्तियां जब्त कर लीं हैं। जब्त संपत्तियों में मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित एक ओटू टॉवर में स्थित 1460 क्वेयर फीट का फ्लैट भी शामिल है। इसके अलावा सोने, प्लेटिनम के गहने, हीरे, कीमती पत्थर, मोती और चांदी का नेकलेस, घड़ियां और मर्सिडीज बेंज कार भी जब्त की गई है। जब्त की गई कार गीतांजली ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर रजिस्टर्ड है।   

गुरूवार को ईडी की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। जांच एजेंसी के मुताबिक धनशोधन कानून (पीएमएलए) के तहत जब्ती की यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में ईडी अब तक 2550 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। चोकसी फिलहाल एंटिगुआ में है जहां से उसके प्रत्यार्पण की कोशिशें की जा रही हैं।     


 

Created On :   4 Feb 2021 3:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story