- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- PNR number will allow you to get your favorite food, IRCTC will provide service
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएनआर नंबर से सीट पर मिल सकेगा मनपसंद भोजन, आईआरसीटीसी देगी सेवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय रेलवे ट्रेन में यात्रियों को सेवाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए रेलवे ने आईआरसीटीसी को भी कई विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। रेलवे के रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री का कार्य भी पूरी तरह आईआरसीटीसी को दिया गया, जिसमें रिटायरिंग रूम थ्री-स्टार होटल की तरह तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने यात्रियों को ट्रेन में अपनी सीट पर ही खाना उपलब्ध कराने के लिए फूड ऑन ट्रैक एप तैयार किया है। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी जारी की गई है, जिससे यात्री खाना बुक कर सकते हैं। टाेल फ्री नं. 1323 पर भी बुक कर सकते हैं।
बस मिनटों में खुल जाएगा मेनू
ट्रेन में अपनी इच्छानुसार खाने के लिए कई जुगत लगानी पड़ती हैं। कई बार कुछ सामान लेने के कारण ट्रेन तक छूट जाती है। यदि कोई अपना खास व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहा है, तो उसे अपने घर बैठ कर भी उनकी सीट पर खाना पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको फूड ऑन ट्रैक एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद एप पर पीएनआर नंबर डालते ही आपके पूरे सफर के स्टेशन और वेंडरों की लिस्ट मिल जाएगी। वेंडर पर क्लिक करते ही खाने का मेनू खुल जाएगा। मेनू खुलने के बाद आप जो भी खाना चाहते हैं, उसे बुक कीजिए, तो अापसे 2 घंटे की दूरी पर जो स्टेशन होगा, वहां पर आपकी सीट पर खाने का पैकेट आ जाएगा। यह खाना पूरी तरह पौष्टिक और फ्रेश रहेगा।
स्टेशन और जगह के खास आइटम भी उपलब्ध होंगे
आप खाने के साथ ही उस स्टेशन और जगह की खास मिठाई, नमकीन, फल और जूस भी बुक कर सकते हैं। हर सीजन के अनुसार आईआरसीटीसी के मेन्यू में भी कई खाने की वस्तुएं जुड़ती हैं। जैसे नवरात्रि या कोई त्योहार या पर्व पर उसके अनुसार खाने की डिश और स्पेशल थाली एड की जाती है। उसे भी उपलब्धता के अनुसार बुक कर सकते हैं। वेंडरों को खाना बनाने और उसे ट्रेन में यात्री तक पहुंचाने के लिए समस्या होती थी। इसमें कई बार यात्रियों को खाना नहीं मिल पाता था। इसके लिए फूड डिलीवरी एग्रिगेटर पर भी रखे गए हैं। जिनका काम केवल सीट पर खाना पहुंचाना है।
समस्या का भी किया हल
हमारा उद्देश्य यात्रियों को हाइजीनिक और फ्रेश फूड देना है। पहले यात्रियों को सीट पर खाना देने में समस्या होती थी, जिसके लिए डिलीवरी की भी सुविधा आईआरसीटीसी ने की है। इसमें केवल पीएनआर नंबर से यात्री खाना बुक कर सकते हैं।
आर. सिद्दीकी, एरिया मैनेजर, आईआरसीटीसी नागपुर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गौरा-गौरी की शोभायात्रा की धूम, जगह-जगह हुआ स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर