धागे की रील में रखी थी विदेशी मुद्रा, कीमत 19 लाख से ज्यादा

police arrested 2 Smugglers in case of caring out foreign currency
धागे की रील में रखी थी विदेशी मुद्रा, कीमत 19 लाख से ज्यादा
धागे की रील में रखी थी विदेशी मुद्रा, कीमत 19 लाख से ज्यादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) से बचने के लिए तस्कर रोजाना नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। एआईयू ने तस्करी के दो मामलों का खुलासा किया है। जिसमें धागे की रील में करीब 47 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बाहर ले जाने की कोशिश की जा रही थी। यात्री की जांच हुई, तो बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत लाखों में निकली। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की सोने की तस्करी के भी मामले पकड़े गए हैं।

रील से मिले चार हजार यूरो 
रील में 26 हजार 500 डॉलर और चार हजार यूरो भरकर शारजाह की फ्लाइट पकड़ने जा रहे अबूबकर इरामू नेलिकुन्नू नाम के यात्री को एआईयू ने शक के आधार पर रोककर छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ। बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत 19 लाख 83 हजार रुपए है। इसके अलावा शारजाह के लिए ही उड़ान भरने की तैयारी कर रही नसरीन अब्दुल कादिर मोट्रोवाला नाम की एक महिला के पास से भी जांच के दौरान 45 हजार 800 डॉलर बरामद किए गए जिनकी कीमत 27 लाख 17 हजार रुपए है। अधिकारियों को शक है कि विदेशी मुद्रा के जरिए सोना खरीदकर उसे भी देश में तस्करी के जरिए लाए जाने की कोशिश की जा रही थी।

एक करोड़ 16 लाख का सोना जब्त
एआईयू ने पिछले कुछ दिनों में सोना तस्करी के सात मामलों का पर्दाफाश करते हुए एक करोड़ 16 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें तीन महिलाएं भी हैं। सबसे बड़ी बरामदगी गुरूवार को हुई जब हांगकांग से मुंबई पहुंचे दो कोरियाई नागरिकों को 1999 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया जिसकी कीमत 53 लाख 47 हजार रुपए है। दोनों आरोपियों ने दावा किया हैकि उन्हें कुआलालांपुर में एक अनजान शख्स ने यह सोना दिया था। इसके अलावा मलेशिया की दो महिलाओं को 51 लाख 35 हजार रुपए के सोने के गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों की नजर से बचने के लिए दोनों ने गहने पहन रखे थे और उसे कपड़ों के भीतर छिपा रखा था। अब्दुल अहमद नाम के एक आरोपी को एआईयू ने तीन सोने की चेन तस्करी की कोशिश में पकड़ा। आरोपी ने बड़ी चालाकी से तंबाकू की पुड़िया में चेन छिपा रखी थी। बरामद चेन की कीमत नौ लाख 33 हजार रुपए से ज्यादा है।

Created On :   10 Nov 2017 10:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story