- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फर्जी डॉक्टर दंपति को पुलिस ने किया...
फर्जी डॉक्टर दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मरीज की मौत के बाद आरोपियों की खुली पोल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना किसी डिग्री के कई सालों से लोगों का इलाज कर रहे एक दंपति को भिवंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक मरीज की मौत के बाद आरोपी दंपति की पोल खुली और उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोमीन मुशर्रफ अशरफी और रायला मोमीन है। आरोपियों के अवामी इमदादी क्लीनिक में इसी साल अगस्त महीने में तनवीर गुलाम मुस्तफा मोमीन मुस्तफा नाम के व्यक्ति को इलाज के लिए दाखिल किया गया था। इलाज के बाद तनवीर की तबीयत और खराब हो गई। इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। तनवीर के भाई को जानकारी मिली कि आरोपियों द्वारा किए गए गलत इलाज के चलते उनके भाई की जान गई। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत भिवंडी महानगर पालिका के चिकित्सा अधिकारी डॉ शमीम अंसारी से की। अंसारी ने शुरुआती छानबीन के बाद पाया कि कई सालों से क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर दंपति के पास कोई डिग्री नहीं है और उनका मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। अंसारी ने मामले की शिकायत भोईवाडा पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के साथ मेडिकल प्रैक्टिशनर एक्ट की धारा 33 और 36 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिनों पहले मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में भी इसी तरह का मामला सामने आया था जब अप्रशिक्षित डॉक्टर और नर्स के चलते प्रसूति के दौरान नागपुर के दंपति की नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अस्पताल के मैनेजरऔर नर्स को गिरफ्तार किया था।
Created On :   28 Dec 2022 9:16 PM IST