युवती सहित पांच युवक बना रहे थे डकैती की योजना , घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार

Police arrested five people in case of making robbery conspiracy
युवती सहित पांच युवक बना रहे थे डकैती की योजना , घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार
युवती सहित पांच युवक बना रहे थे डकैती की योजना , घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, शहडोल। पपौंध थाना पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को घातक हथियार समेत गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कट्टा, कारतूस, चाकू व तलवार जैसे घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि ये सभी लोग डकैती की योजना बना रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि थानांतर्गत दलको कोठार इलाके में कुछ युवक नई कार से संदिग्ध स्थितियों में घूम रहे हैं। एसपी के निर्देशन व एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में थाने की टीम ने मंगलवार की देर रात 10.30 बजे घेराबंदी कर सफेद रंग की बिना नंबर की नई कार को रोककर तलाशी ली गई। जिनके पास से 315 बोर का एक कट्टा, जिंदा कारतूस, एक नगर तलवार, चाकू व डंडा, तीन मोबाइल, बैंक पासबुक तथा नगदी 7900 रुपए बरामद हुए। 

पुलिस टीम ने संदीप कुमार उर्फ बेटू पिता प्रदीप शुक्ला 36 साल निवासी ब्योहारी, विकास कुमार पिता दिलीप गर्ग 29 साल निवासी ब्योहारी, जयकुमार चतुर्वेदी पिता संतोष चतुर्वेदी 25 साल निवासी नगरिया टोला ब्योहारी, दिपेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह बघेल 21 साल निवासी कल्हारी ब्योहारी, तथा लक्ष्मी पाण्डेय पिता राजाराम पाण्डेय 20 साल निवासी गौजर पपौंध को गिरफ्तार कर लिया गया। कार व असलहा जब्त कर सभी के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि तथा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया। 

पुलिस के अनुसार संदीप उर्फ बेटू शातिर व निगरानीशुदा बदमाश है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

टेंट लगाते समय आया करंट, श्रमिक की मौत
संभागीय मुख्यालय के बाणगंगा मैदान में डोम टेंट लगाए जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से श्रमिक की मौत हो गई। अधोसंरचना ऊर्जा विकास पर्व आयोजन के लिए मैदान में दुर्गा टेंट हाउस के संचालक बल्लू गुप्ता द्वारा पंडाल लगवाने का कार्य कराया जा रहा था। तीन श्रमिक टेंट के ऊपरी हिस्से मेंं चढ़कर कार्य कर रहे थे। रात करीब 3 बजे हवा चली, अचानक शार्ट सर्किट हुआ और लोहे की पाइप में करंट आ गया। जिससे सीहोर जिले के ग्राम सिंगारचोली निवासी 20 वर्षीय शफीक खान चपेट में आने से कई फिट नीचे आ गिरा। आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के लिए लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं।

Created On :   12 July 2018 9:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story