अवैध हथियार लिए हुए चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

Police arrested four accused with illegal weapons
अवैध हथियार लिए हुए चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढे
पन्ना अवैध हथियार लिए हुए चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के मद्देनजर जिले में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने तथा अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा समस्त थाना व चौक्ी प्रभािरयों को निर्देश दिए गए हैँ। जिसके तारतम्य में दिनांक ०९ जून २०२२को मुखबिर के माध्यम से थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी को सूचना प्राप्त हुई कि 04 अलग-अलग व्यक्ति अलग-अलग चार जगहों पर अवैध शस्त्र लिये हुये हैं। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा तत्काल उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के बताये अनुसार मुखबिर सूचना के आधार पर निरीक्षक अरुण कुमार सोनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को सहयोगार्थ उक्त पुलिस टीम में शामिल किया गया। सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर पुलिस टीम द्वारा जाकर देखा गया तो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग संदिग्ध व्यक्ति पाये गये। जिन्होनें पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड लिया गया। चारों व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जिनके द्वारा पुलिस टीम को अपने-अपने नाम पता बताये गये। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध रूप से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और दो चाकू-छुरा पाये गये। उक्त व्यक्तियों से तलाशी में पाये गये हथियारों को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर सभी  के विरुद्ध थाना कोतवाली पन्ना में अलग-अलग अपराध दर्ज किए जाकर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, पुलिस सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, लक्ष्मी नारायन यादव,  शिवस्वरूप तिवारी, सतेन्द्र बागरी, आरक्षक बीरेन्द्र कुमार, सुन्दरम, प्रधान आरक्षक चालक मुन्ना कोल, रवि खरे व सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है। 

Created On :   11 Jun 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story