- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police arrested six accused of hunter gang with skin of leopard
दैनिक भास्कर हिंदी: बाघ की खाल के साथ पकड़े गए छह शिकारी, सतपुड़ा नेशनल पार्क से किया था शिकार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने छह शिकारियों को बाघ की खाल और अंगों के साथ गिरफ्तार किया है। बाघ का शिकार करने वाले गिरोह से बाघ की खाल के साथ बाघ के पंजे, दांत समेत अन्य अंग जब्त किए गए हैं। शिकारियों ने सतपुड़ा नेशनल पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र से बाघ का शिकार किया था। पुलिस ने गिरोह के छह शिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को ईमलीखेड़ा रिंग रोड से बालाजी नगर निवासी स्नेह पिता नारायण सरेयाम को बाघ की खाल के साथ पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सतपुड़ा नेशनल पार्क के कांजीघाट के जंगल से बाघ का शिकार किया था। स्नेह से पूछताछ के बाद पुलिस ने खटुआढाना निवासी 50 वर्षीय लखन भारती, झोंत निवासी 40 वर्षीय ब्रजकिशन भारती, चोपना नवलगांव निवासी 60 वर्षीय सत्यनारायण यादव, होशंगाबाद के पिपरिया निवासी 45 वर्षीय छोटेलाल उईके, पचमढ़ी निवासी बद्री प्रसाद भारती को गिरफ्तार किया है।
जहर देकर किया था शिकार
एसपी मनोज राय ने बताया कि स्नेह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मवेशी के मांस में जहर डालकर जंगल में रखा था। जहरीला मांस खाने से मरे बाघ की खाल उन्होंने निकाल ली और उसे बेचने का प्रयास कर रहे थे।
खाल की दस लाख रुपए कीमत
शिकारियों से जब्त बाघ की खाल की कीमत वन विभाग द्वारा दस लाख रुपए आंकी जा रही है। शिकारियों से बाघ की एक खाल, बाघ के पंजे, नाखून, मूंछ के बाल, कुल्हाड़ी, खुरपी जब्त की गई।
बड़े गिरोह का हो सकता है खुलासा
बाघ का शिकार करने वाले इस गिरोह से पूछताछ में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का सुराग लगने की संभावना जताई जा रही है। एसपी मनोज राय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
टीम होगी पुरुस्कृत
एसपी मनोज राय और एएसपी शशांक गर्ग ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शिकारियों की धरपकड़ करने वाली टीम में कोतवाली टीआई समरजीत सिंह परिहार, एएसआई राघवेन्द्र उपाध्याय, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक लीलाधर, परवेज आजमी और सैनिक जीवन चौरे शामिल है। जिन्हें नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शरारत का शिकार हुई डेढ़ सौ वर्ष पुरानी प्रतिमा, हनुमान जी की मूर्ति को भी तोड़ा, लोगों में आक्रोश
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंकिंग स्कैम का शिकार बनी पंजाब नेशनल बैंक की बैठकों में बजेगा राष्ट्रगान
दैनिक भास्कर हिंदी: यौन उत्पीड़न के शिकार निकाल रहे गौरव मार्च, मुंबई से शुरु होकर दिल्ली में होगी समाप्त
दैनिक भास्कर हिंदी: करंट लगाकर टाइगर का शिकार करने वाला आरोपी गिरफ्तार