- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ट्रेक्टर में ढोई जा रही थी शराब...
ट्रेक्टर में ढोई जा रही थी शराब ब्यौहारी पुलिस ने जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

By - Bhaskar Hindi |22 Dec 2019 1:27 PM IST
ट्रेक्टर में ढोई जा रही थी शराब ब्यौहारी पुलिस ने जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी पुलिस ने शराब की तस्करी मामले में कार्रवाई की है। शराब की अवैध खेप ट्रैक्टर से लाई जा रही थी, ठिकाने पर पहुंचने के पहले ही पकड़ लिया गया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवलोंद की ओर से शराब की बड़ी खेत ब्यौहारी लाई जाने वाली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रेक्टर को पकड़ा जिसकी ट्राली में चार बोरियों के अंदर शराब भरी हुई थी। पकड़कर थाने ले जाया गया। बोरियों के अंदर करीब 12 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंगे्रजी शराब पाई गई। मामले की विवेचना कर रहे एसआई एसएन मिश्रा ने बताया कि ट्रेक्टर न्यू बरौंधा निवासी शानू सिंह का है। चालक अरुण कोल ने बताया कि वह देवलोंद से शराब ब्यौहारी ला रहा था। पुलिस के अनुसार वाहन मालिक पर भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
Created On :   22 Dec 2019 6:57 PM IST
Tags
Next Story