- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंदिर की दान पेटी चुराकर भागे तीन...
मंदिर की दान पेटी चुराकर भागे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के दहिसर इलाके में तीन शातिर चोरों ने एक मंदिर की दान पेटी पर ही हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा आरोपियों ने मंदिर में सो रहे खजांची का मोबाइल भी चुरा लिया था लेकिन मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चुराई गई दानपेटी और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके चोरी की छह और वारदातों में शामिल होने का खुलासा हुआ जिसके बाद उनके पास से तीन मोटर साइकिलें भी जब्त की गईं हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्बु इकबाल खान, शाहिद अली शेख और अर्जुन विश्वकर्मा है। आरोपियों ने 13 दिसंबर की रात दहिसर के शांतिनगर डोंगरी इलाके में स्थित साईंबाबा मंदिर में चोरी की थी। शातिर आरोपी मंदिर के गर्भगृह में रखी दानपेटी के साथ वहां सो रहे खजांची का मोबाइल भी चुरा लिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। दो आरोपियों को दहिसर और एक आरोपी को मीरारोड इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पेशाब करने से रोका तो पुलिसकर्मी को मारा चाकू
सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने से रोकने पर एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया। मामला मुंबई के कांदिवली इलाके का है। शिकायत के मुताबिक राम गोंटे नाम के सब्जी विक्रेता को कांस्टेबल उदय कदम ने सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने से रोका तो वह नाराज हो गया। उसने चाकू से कदम के हाथ पर वार किया जिससे वे जख्मी हो गए। हालांकि कदम को ज्यादा चोट नहीं आई और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   22 Dec 2022 11:00 PM IST