शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Police arrested youth in case of sexual harassment of minor girl
शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का दैहिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बंधवाबड़ा निवासी सागर केवट शहडोल वार्ड आठ निवासी नाबालिग को बहलाकर-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। 22 जून को परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 363 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नाबालिग को अपने घर बंधवा बड़ा में ही रखे हुए है, जिसे परिजनों के सहयोग से दस्तयाब कर लिया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ ले गया था। उसने उसके साथ दुष्कृत्य भी किया है। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376(2) एन भादवि और 4-5 पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। आरोपी के अपराध कबूल करने पर 24 घंटे के भीतर ही उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। 
 

चोरी की बाइक से घूम रहा था, पुलिस ने दबोचा

चोरी की बाइक के साथ एक युवक को कोतवाली पुलिस ने इंदिरा चौक के पास से दबोचा है। आरोपी से शहर में बाइक चोरी के अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।   पुलिस के मुताबिक पांडव नगर निवासी युवराज सिंह पिता मंगल सिंह चंदेल उम्र 20 वर्ष ने 17 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी लाल रंग की मोटरसाइकिल घर से कोई चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबेडकर नगर रेलवे कॉलोनी निवासी धनराज उर्फ अप्पू समुद्रे पुत्र रिंकू समुद्रे को बाइक के साथ देखा गया है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को बाइक के साथ इंदिरा चौक के पास दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने घटना स्वीकार कर ली है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कोल, आरक्षक संजय उपाध्याय, मंटू यादव, अरसद खान व पुरुषोत्तम सिंह की प्रमुख भूमिका रही। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
 

Created On :   25 Jun 2019 7:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story