नशे का कारोबार कर रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Police arrested youths doing drug business
नशे का कारोबार कर रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
60 नग कफ सीरप बरामद नशे का कारोबार कर रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क  पन्ना। पुलिस द्वारा अवैध रूप से नशीली कफ सीरप के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये दो युवकों को पकड़ कर उनके कब्जे से कोडिस्टार, कोडिन फास्फेट एण्ड क्लोरोफेनिरामाईन मलेट सीरप की 100 एमएल की 30-30 शीशियां जप्त की गई है। पुलिस ने बताया कि उक्त सीरप ले जाने को लेकर कोई भी कागजात नही थे, जिस पर पकड़े गये युवकों से कफ सीरप की जप्ती के बाद उनके विरूद्ध मप्र कन्ट्रोल ड्रग एक्ट 1949 की धारा 5/13 एवं नोरकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्रोपिक सब्सटानसिस एक्ट एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8ए(सी)22 के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुये दोनो से 60 शीशी कोडिस्टार नशीली दवा कुल कीमती 7864 को जप्त किया दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया दोनो को न्यायालय में पेश किया गया है। 
 

Created On :   4 Oct 2021 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story