जंगल में फंसे परिवार के लिए पुलिस बनी मददगार, सकुशल घर तक पहुंचाया 

Police became a helper for the family trapped in the forest, took them to their home safely
जंगल में फंसे परिवार के लिए पुलिस बनी मददगार, सकुशल घर तक पहुंचाया 
मां का इलाज कराके लिए लौट रहे युवक की खराब हो गई थी कार  जंगल में फंसे परिवार के लिए पुलिस बनी मददगार, सकुशल घर तक पहुंचाया 

डिजिटल डेस्क शहडोल । रात के साढ़े 12 बजे बीच जंगल में अचानक गाड़ी खराब हो गई। बीमार मां और छोटे भाई के साथ सुनसान इलाके में फंसे युवक ने मोबाइल हर तरह से प्रयास कर लिया लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। एक तरफ जंगली जानवरों का डर सता रहा तो दूसरी ओर चोर-लुटेरों का। इसी बीच गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी परिवार के लिए फरिश्ता बन कर आई। देवलोंद थाने के पुलिसकर्मियों ने पहले तो वाहन को स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो परिवार को घर तक छोडऩे का निर्णय लिया। वाहन में चोटन करके पूरी सतर्कता बरतते हुए परिवार को घर तक पहुंचाया। 
मां का इलाज करा चित्रकूट से लौट रहा था परिवार 
ब्यौहारी निवासी 29 वर्षीय दीपेंद्र सोनी ने बताया कि अपने भाई दीपांशु सोनी के साथ मां चमेलिया सोनी का इलाज कराने के लिए चित्रकूट गए थे। उनकी मां चल नहीं सकती हैं। इलाज कराने के बाद वे अपने वाहन से रविवार को शाम करीब छह चित्रकूट से घर के लिए निकले थे। रात करीब साढ़े 12 बजे बाणसागर मोड़ के पास अचानक गाड़ी खराब हो गई। दोनों भाइयों ने काफी प्रयास किया लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इस बीच उन्होंने शोरूम, लोकल मैकेनिक कुछ दोस्तों को फोन लगाया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। दीपेंद्र ने बताया कि हम लोग हताश हो चुके थे, तभी पुलिस की गाड़ी दिखी। पहले तो लगा पुलिस वाले परेशान न करें, लेकिन जब अपनी समस्या बताई तो उन्होंने आगे आकर हमारी मदद की। 
पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरस्कृत
दीपेंद्र सोनी और उनका परिवार पुलिसकर्मियोंं की तारीफ करते नहीं थक रहा है। उनका कहना है कि जब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा तब पुलिस मददगार बनी। देवलोंद थाने के एसआई राम रतन शुक्ला, आरक्षक मुकेश बघेल और उदय रावत ने पूरी जिम्मेदारी के साथ हमें घर तक पहुंचाया। दीपेंद्र सोनी ने इसके लिए पुलिस अधीक्षक का भी आभार जताया है। उनका कहना है कि एसपी की अगुवाई में जिला पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने भी पुलिस कर्मियोंं की तारीफ करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Created On :   6 Sept 2021 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story