पुलिस ने भाजपा नेता प्रवीण दरेकर को पूछताछ के लिए बुलाया

Police call to BJP leader Praveen Darekar for questioning in bank scam case
पुलिस ने भाजपा नेता प्रवीण दरेकर को पूछताछ के लिए बुलाया
बैंक घोटाला मामला पुलिस ने भाजपा नेता प्रवीण दरेकर को पूछताछ के लिए बुलाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई बैंक घोटाला मामले में पुलिस ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर को नोटिस भेजा है। दरेकर को सोमवार (4 अप्रैल) सुबह 11 बजे एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में सवालों के जवाब देने हाजिर रहने को कहा गया है। दरेकर ने पुलिस की नोटिस मिलने के बाद कहा कि वे सवालों के जवाब देने के लिए खुद पुलिस स्टेशन में हाजिर रहेंगे क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है। आम आदमी पार्टी नेता धनंजय शिंदे की शिकायत के आधार पर दरेकर के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिंदे का आरोप है कि दरेकर ने फर्जी तरीके से खुद को मजदूर बताकर संचालक पद का चुनाव निर्विरोध जीते थे। आरोप है कि दरेकर ने बैंक के संचालक रहते करोड़ों का घोटाला भी किया है। सहकारिता विभाग ने दरेकर को मजदूर मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें 20 सालों बाद संचालक पद से इस्तीफा देना पड़ा। निचली अदालत से अर्जी खारिज होने के बाद मामले में अग्रिम जमानत के लिए दरेकर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी लेकिन अदालत ने अगली सुनवाई तक उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मामले में नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने बुलाया है।

कुछ गलत नहीं किया तो डर कैसा-दरेकर

प्रवीण दरेकर ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मेरा पक्ष सुने बिना एफआईआर दर्ज की थी। मैंने अदालत में इस बात पर आपत्ति जताई थी। अब पुलिस ने मुझे नोटिस देकर बुलाया है तो मैं पुलिस के सवालों के जवाब देने खुद जाऊगा। मैंने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं है। 

Created On :   3 April 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story